लेखक: मोहम्मद सलमान
जुलाई 15 2024
वायरल तस्वीर को एआई टूल 'रीमेकर' की मदद से एडिट किया गया है और मूल तस्वीर में मौजूद महिला के चेहरे की जगह सोनिया गांधी का चेहरा बदला गया है.
दावा क्या है?
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की सिगरेट पकड़े हुए एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर की जा रही है. यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि यह सोनिया गांधी की पुरानी तस्वीर है.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भगवा क्रांति नाम के एक यूज़र ने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, "पहचानने वाले को 8500 मिलेंगे खटा खट टका टक." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. एक्स पर कई अन्य यूज़र्स ने भी ऐसे ही कैप्शन के साथ यह तस्वीर शेयर की. इन पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, हमने पाया कि एआई कंटेंट जनरेटर टूल 'रीमेकर' का उपयोग करके माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट टम्बलर (Tumblr) पर 2013 में अपलोड की गई मूल तस्वीर में सोनिया गांधी का चेहरा जोड़ा गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
हमें वायरल तस्वीर के निचले बाएं कोने में एक वॉटरमार्क नज़र आया, जिस पर लिखा था: “रीमेकर.”
इससे हिंट लेकर, हमने गूगल पर खोजबीन की, तो सामने आया कि “रीमेकर” एक एआई क्रिएटिव कंटेंट जनरेटर है, जिसकी मदद से किसी भी तस्वीर और वीडियो में चेहरा बदला जा सकता है. इससे मूल तस्वीर में मौजूद पुरुष या महिला के चेहरे की जगह किसी और का चेहरा लगाया जा सकता है. इससे पता चलता है कि वायरल तस्वीर में संभवतः फेस स्वैप का उपयोग करके बदलाव किया गया है.
वायरल तस्वीर में मौजूद "रीमेकर" वॉटरमार्क. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
इसके अलावा, वायरल तस्वीर में सोनिया गांधी के चेहरे की अति चमकदार बनावट वास्तविक नहीं लगती है. ऐसा आमतौर पर एआई के ज़रिये बनाई गई तस्वीरों में देखा जाता है.
इसके बाद, हमने वायरल तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें फ़रवरी 2013 में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट टम्बलर पर अपलोड की गई एक तस्वीर मिली. हमने पाया कि यह हूबहू वायरल तस्वीर के जैसे ही थी, सिवाय इसके कि तस्वीर में नज़र आने वाली महिला सोनिया गांधी नहीं थीं. इस तस्वीर में फ़ोटोग्राफर का वॉटरमार्क भी है, जिस पर लिखा है, "फरज़ाद." तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक़, यह तस्वीर फरज़ाद सरफराज़ी ने 2012 में खींची थी और इसका शीर्षक 'ग़ज़ल' था.
वायरल तस्वीर और टम्बलर पर मौजूद फ़रज़ाद सरफ़राज़ी द्वारा 2012 में खींची गई तस्वीर. (सोर्स: एक्स/टम्बलर/स्क्रीनशॉट)
इसके अलावा, हमें इंस्टाग्राम, एक्स और अन्य प्लेटफॉर्म पर अपलोड की गई यही तस्वीर मिली, जिसमें बताया गया था कि इसे 2012 में ईरान में फ़रज़ाद सरफ़राज़ी ने खींचा था. हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं करते कि तस्वीर असल में कहां खींची गई थी.
निर्णय
हमारी अब तक की जांच से यह साफ़ हो जाता है कि सोनिया गांधी को धूम्रपान करते हुए दिखाने वाली तस्वीर असल में एडिटेड है, मूल तस्वीर में महिला का चेहरा एआई कंटेंट टूल 'रीमेकर' की मदद से बदल दिया गया है.