लॉजिकली फैक्ट्स आयरलैंड में रजिस्टर्ड कंपनी है और यह यूके स्थित ‘द लॉजिकली’ की स्वतंत्र सहायक कंपनी है. हमारा मकसद फैक्ट चेक की कोशिशों के जरिए ग़लत और भ्रामक ऑनलाइन कंटेंट से होने वाले व्यक्तिगत, संस्थागत और सामाजिक नुकसान को कम करना है.
लॉजिकली फैक्ट्स बाजार को सुरक्षित होकर जिम्मेदारी के साथ अनुपालन के लिए सक्षम बनाते हुए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है. ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य, सार्वजनिक सुरक्षा, चुनाव की अखण्डता और राष्ट्रीय सुरक्षा को ग़लत सूचनाओं के चलते हो रहे नुकसान को कम करने में मदद मिल सके. हम 2020 से इंटरनेशनल फ़ैक्ट चेकिंग नेटवर्क (IFCN) के वेरीफाईड सिग्नेटरी रहे हैं और भारत में मिसइन्फॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA) और यूरोप में यूरोपीय डिजिटल मीडिया ऑब्ज़र्वेटरी (EDMO) के सदस्य हैं.