लेखक: मोहम्मद सलमान
अक्टूबर 9 2024
यह वीडियो जून 4, 2024 का है, जब कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव में हरियाणा की रोहतक सीट जीतने के बाद भावुक हो गए थे.
दावा क्या है?
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी सांसद दीपेंद्र हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें वह भावुक होते और अपने आंसू पोंछते नज़र आ रहे हैं. यह वीडियो हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद का बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि “जीता हुआ” चुनाव हारने के बाद दीपेंद्र हुड्डा की आंखों से आंसू निकल आए.
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है. राज्य की 90 सीटों के लिए पांच अक्टूबर को वोट डाले गए थे. जबकि नतीजे आठ अक्टूबर को आए, जिसमें कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं और बीजेपी 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "जीता हुआ हरियाणा हाथ से निकलने के बाद दिपेन्द्र हुड़्डा की आँखों से आंसू निकल आए है! बहुत इमोशनल विडिओ है लेकिन हुड़्डा साहब पहले इतना ओवर कॉन्फिडेंस नहीं रहना चाहिए था आपको खैर आपके आगे भविष्य के लिए शुभकामनायें." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, वायरल हो रहा वीडियो चार जून को 2024 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा की रोहतक सीट पर दीपेंद्र हुड्डा की जीत के बाद उनके भावुक होने का है. इसका आठ अक्टूबर को आए हरियाणा विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें जून 2024 में सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कई ऐसे वीडियो मिले, जिनमें इसे हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट पर दीपेंद्र हुड्डा की जीत के जश्न के रूप में पेश किया गया था.
जून 4, 2024 को करनाल ब्रेकिंग न्यूज़ नाम के वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल पर शेयर किये गए वीडियो (आर्काइव यहां) के साथ जानकारी दी गई थी कि लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के बाद भीड़ देखकर दीपेन्द्र हुड्डा की आंखों में आंसू आ गए.
हमें वायरल वीडियो का ही एक लंबा वर्ज़न विशाल हुड्डा नाम के इंस्टाग्राम यूज़र के अकाउंट पर भी मिला. जून 6 को पोस्ट किये गए वीडियो (आर्काइव यहां) में दीपेन्द्र हुड्डा को भावुक होते और आंसू पोछते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को कमेंट्री के साथ रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें बताया गया है कि लाखों वोटों से जीतने के बाद दीपेंद्र हुड्डा भावुक हो गए, जिसकी लाइव तस्वीरें देखी जा सकती हैं
विशाल हुड्डा के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह दीपेंद्र हुड्डा की टीम के सदस्य हैं.
जून 5, 2024 को प्रकाशित डीएनए हिंदी की एक रिपोर्ट में भी वीडियो का स्क्रीनशॉट मौजूद है. इसमें बताया गया है कि हरियाणा की रोहतक सीट से दीपेंद्र सिंह हुड्डा तीन लाख से ज़्यादा वोटों से जीते हैं. इस जीत के बाद वे भावुक हो गए. लोकसभा चुनाव 2019 में वे रोहतक से ही सात हज़ार वोटों के मामूली अंतर से हारे थे. कार्यकर्ताओं के प्यार और बड़ी जीत ने कांग्रेस नेता को भावुक कर दिया. उनकी आंखों में आंसू आ गए.
हमने हुड्डा की जीत के जश्न के मौक़े पर मौजूद रहे दैनिक भास्कर के रिपोर्टर रतन पवार से बात की, जिन्होंने पुष्टि की कि वायरल वीडियो जून 4 को लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन का है. रतन पवार ने हमें बताया, "यह वीडियो रोहतक के एक बैंक्वेट हॉल का है, जहां वोटों की गिनती देखी जा रही थी. दीपेंद्र हुड्डा की जीत सुनिश्चित हो चुकी थी, तभी वे वहां पहुंचे थे जिसके बाद उनके समर्थकों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया. इस दौरान वे भावुक भी हो गए."
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अपने हिंदी एक्स-हैंडल से जून 4 को एक वीडियो (आर्काइव यहां) शेयर किया था, जिसमें दीपेन्द्र हुड्डा जीत के बाद अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकारते हुए नज़र आ रहे हैं. विजुअल्स से पता चलता है कि ये उसी जगह का वीडियो है जहां वायरल वीडियो रिकॉर्ड किया गया था.
2024 लोकसभा चुनाव में हरियाणा की रोहतक सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दीपेन्द्र हुड्डा ने बीजेपी के अरविंद शर्मा को तीन लाख से ज़्यादा वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.
निर्णय
हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि दीपेंद्र हुड्डा का वायरल वीडियो हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव का नहीं, बल्कि 2024 लोकसभा चुनाव में रोहतक सीट से जीत के जश्न के दौरान उनके भावुक होने का है.