होम नहीं, यह वीडियो पीएम नरेंद्र मोदी को गरबा कार्यक्रम में डांस करते हुए नहीं दिखाता

नहीं, यह वीडियो पीएम नरेंद्र मोदी को गरबा कार्यक्रम में डांस करते हुए नहीं दिखाता

लेखक: राजेश्वरी परासा

नवम्बर 13 2023

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
नहीं, यह वीडियो पीएम नरेंद्र मोदी को गरबा कार्यक्रम में डांस करते हुए नहीं दिखाता वीडियो के साथ दावा किया गया है कि इसमें पीएम मोदी गरबा डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

विकास महंते के पुत्र प्रणय महंते ने लॉजिकली फैक्ट्स से पुष्टि की कि वायरल वीडियो में डांस करते हुए दिखाई देने वाले शख़्स उनके पिता ही हैं.

दावा क्या है?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें एक शख़्स गरबा डांस करते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नज़र आ रहे शख़्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जो गरबा कार्यक्रम में डांस कर रहे हैं. 

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो को एक कैप्शन के साथ शेयर किया, "पीएम मोदी ने नवरात्रि गरबा कार्यक्रम में नृत्य किया." 8 नवंबर 2023 को शेयर किए गए वीडियो (आर्काइव वर्ज़न) को इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक 38,000 से अधिक बार देखा गया था. ऐसे ही दावे वाले अन्य पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, वीडियो में दिख रहा शख़्स भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं, बल्कि उनका हमशक्ल है.

सच्चाई क्या है?

हमने वीडियो की जांच के दौरान पाया कि कुछ यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में बताया कि डांस करने वाला व्यक्ति पीएम मोदी नहीं, बल्कि उनका हमशक्ल विकास महंते है. इससे हिंट लेकर, हमने विकास महंते का सोशल मीडिया अकाउंट खोजा.  इस दौरान हमें महंते का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जो खुद को एक अभिनेता, व्यवसायी और एक सामाजिक कार्यकर्ता बताते हैं. 

जब हमने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट्स को  चेक करना शुरू किया तो पाया कि है कि वह अक्सर सार्वजनिक तौर पर नरेंद्र मोदी की वेशभूषा में नज़र आते हैं.

विकास महंते ने 8 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वायरल वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, "लंदन दीवाली मेले में मुख्य अतिथि." इस वीडियो फुटेज में उन्हें कार्यक्रम में अभिनेताओं के साथ उनके अंगरक्षक बनने का नाटक करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने वही पोशाक पहनी हुई है जो वायरल वीडियो में दिख रही है.

वायरल वीडियो और विकास महंते के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किये गए वीडियो का स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/इंस्टाग्राम)

विकास महंते के पुत्र प्रणय महंते ने लॉजिकली फैक्ट्स से पुष्टि की कि वायरल वीडियो में डांस करते हुए दिखाई देने वाले व्यक्ति उनके पिता ही हैं.

विकास महंते के प्रबंधक अतुल पारिख ने भी पुष्टि की कि वीडियो 4 और 5 नवंबर को लंदन में आयोजित एक दीवाली कार्यक्रम में लिया गया था, जहां महंते को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था.

निर्णय

वायरल वीडियो में डांस करते हुए दिख रहा शख़्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल विकास महंते हैं, जो अक्सर प्रधानमंत्री की पोशाक पहनकर सार्वजनिक तौर पर नज़र आते हैं. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं. 

ट्रांसलेशन : मोहम्मद सलमान

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0 ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.