होम अंबाला में शख्स को पीटती भीड़ का वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

अंबाला में शख्स को पीटती भीड़ का वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

लेखक: रजिनी के जी

अगस्त 9 2023

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
अंबाला में शख्स को पीटती भीड़ का वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

इस वीडियो में लव जिहाद का कोई एंगल नहीं है. वह व्यक्ति हिन्दू है जिसकी पिटाई स्कूली छात्रा से कथित छेड़छाड़ के बाद 2020 में अंबाला में हुई थी.

टीडब्ल्यू : यौन उत्पीड़न

संदर्भ

एक शख्स के साथ मारपीट करती भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ‘लव जिहाद’ के झूठे दावे से वायरल है. वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया, “हिंदू बनकर मुसलिम युवक ने हिंदू लड़की से मोहब्बत की. जब लड़की को पता चला कि यह लव जिहाद है तो क्या हुआ, वीडियो में दिखाया गया है.”

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं और उसके कपड़े उतार रहे हैं. ये वीडियो अलग-अलग भाषाओं- हिन्दी और कन्नड़- में इसी दावे के साथ शेयर किया गया. ‘लव जिहाद’ षडयंत्र की एक थ्योरी है, जिसमें दावा किया जाता है कि मुस्लिम पुरुष हिन्दू महिलाओं को इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराने के इकलौते मकसद के साथ रिश्ते बनाते हैं या शादी करते हैं. 

बहरहाल, दावा झूठा है. यह वीडियो अंबाला सिटी में साल 2020 की घटना है. मामले में आरोपी हिंदू शख्स था और उसकी पिटाई स्कूली लड़कियों को कथित तौर पर परेशान करने के बाद की गई थी.

सच्चाई

रिवर्स इमेज सर्च के जरिए हमें पता चला कि यह वीडियो हरियाणा के अंबाला का है. यूट्यूब चैनल प्रथम तहलका न्यूज ने 20 जनवरी 2020 को इस वीडियो को अपलोड किया था. हिन्दी में लिखे कैप्शन में बताया गया है कि सरेआम बाजार में महिलाओं ने एक शख्स के कपड़े उतारे और फिर उसकी पिटाई की.

यह वीडियो अंबाला न्यूज हरियाणा के यूट्यूब चैनल पर भी मिला. 1:03 मिनट पर वही वायरल वीडियो देखा जा सकता है. वीडियो में बताया गया है कि शख्स की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई.

वीडियो में जितेंद्र कुमार नाम का व्यक्ति यह कहते सुना जा सकता है कि स्कूली छात्रा की मां ने उसे नंगा कर दिया, क्योंकि महिला ने उसे अपनी बेटी को तंग करते हुए पकड़ा था. वायरल वीडियो में व्यक्ति के कपड़े उतारती दिख रही महिला खुद को स्कूली लड़की की मां भी बता रही है. वह कहती हैं कि एक आदमी उनकी बेटी और स्कूल जाती एक अन्य लड़की का यौन उत्पीड़न कर रहा था और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. 

अंबाला महिला थाने की SHO सुनीता ढाका ने पुष्टि की है कि वीडियो में दिख रही घटना को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है. 

लॉजिकली फैक्ट्स ने आरोपी के धर्म को लेकर किए जा रहे दावों पर स्पष्टीकरण के लिए सुनीता ढाका से संपर्क किया.उन्होंने कहा, “ये दावा गलत है. दोनों पक्ष हिन्दू समुदाय से हैं, एक भी मुस्लिम नहीं है.” पुलिस ने FIR की कॉपी सार्वजनिक नहीं की है. क्योंकि यह पॉक्सो (प्रॉटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज़) का मामला है. 21 जनवरी 2020 को बिजनेस स्टैंडर्ड में भी इस घटना की रिपोर्ट छपी थी. इस रिपोर्ट में भी SHO ढाका ने शख्स को पवन के रूप में चिन्हित किया था.”

फैसला

2020 के वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा वो शख्स मुस्लिम समुदाय से नहीं है, जिसे महिला ने निर्वस्त्र कर पीटा. पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी और पीड़ित एक ही समुदाय के हैं.

 

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0 ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.