लेखक: मोहम्मद सलमान
जून 27 2024
हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो 2023 क्रिकेट विश्व कप का है और इसमें “वंदे मातरम” नारे को एडिट करके अलग से जोड़ा गया है.
दावा क्या है?
जून 25, 2024 को अफ़ग़ानिस्तान ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एक रोमांचक मुक़ाबले में जीत दर्ज कर पहली बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इस बीच, अफ़ग़ानिस्तान टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे "वंदे मातरम" का नारा लगाकर जीत का जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं.
वीडियो पर 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच के नतीजे का स्क्रीनशॉट भी दिख रहा है जिसमें भारत ने 24 रन से जीत दर्ज की है. साथ ही 'वन्दे मातरम' भी लिखा हुआ है.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, "बंगला देश को धूल चटाकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल में, भारत के जीत पर बंदे मातरम के नारे लगाए थे अफगानिस्तान खिलाड़ी इसलिए उनको भी जीत की बहुत बहुत बधाई." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. इसी तरह एक इंस्टाग्राम यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, "टी-20 विश्व कप के सुपर-8 में भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अफगानिस्तान की टीम ने गर्व से वंदे मातरम कहा." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. ऐसे ही दावे के साथ यह वीडियो फ़ेसबुक और यूट्यूब पर भी शेयर किया गया है.
वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, वायरल हो रहा वीडियो मौजूदा टी20 विश्व कप का नहीं, बल्कि 2023 क्रिकेट विश्व कप का है, जब अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान पर 8 विकेट से जीत हासिल की थी और इसमें “वंदे मातरम” के नारे को अलग से जोड़ा गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
वायरल वीडियो में किए गए दावे की सत्यता को जांचने के लिए, हमने रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये इसे खोजना शुरू किया और पाया कि यह वीडियो अक्तूबर 23, 2023 को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी के एक्स अकाउंट पर पोस्ट (आर्काइव यहां) किया गया था.
वीडियो के साथ कैप्शन में मोहम्मद नबी ने लिखा था, ".. हमारी टीम ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एक मुक़ाबले में जीत हासिल की और लंबे समय से प्रतीक्षित जीत के सूखे को ख़त्म किया..."
हमने पाया कि वीडियो में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी पहले “हे हे कह रहे हैं, और फिर "अल्लाह-हू-अकबर" के नारे लगाकर जीत का जश्न मनाते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि गुलबदीन नैब "नारा-ए-तकबीर" कहते हैं, जिस पर सभी खिलाड़ी "अल्लाह-हू-अकबर" कहकर जवाब देते हैं. मोहम्मद नबी ने अक्तूबर 23, 2023 को यही वीडियो अपने इंस्टाग्राम (आर्काइव यहां ) पर भी शेयर किया था.
इस वीडियो में कहीं भी अफ़ग़ान खिलाड़ी "वन्दे मातरम्" नारा लगाते हुए सुनाई नहीं देते है. साफ़ है कि वायरल वीडियो में इसे अलग से जोड़ा गया है. इसके अलावा, वीडियो में खिलाड़ियों के पीछे 'आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप' लिखा हुआ देखा जा सकता है, जिसका आयोजन अक्टूबर 5, 2023 से नवंबर 19, 2023 के बीच भारत में किया गया था.
अक्टूबर 23, 2023 को चेन्नई में खेले गए मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया था.
इसके अलावा, हमें अपनी जांच में ऐसा कोई भी न्यूज़ रिपोर्ट्स नहीं मिली जिसमें पुष्टि की गई हो कि टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक के अपने अभियान में अफ़ग़ान खिलाड़ियों के ‘वन्दे मातरम्’ के नारे लगाये हों.
निर्णय
हमारी अब तक की जांच से साफ़ हो जाता है कि 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान पर जीत के बाद “अल्लाह-हू-अकबर” के नारे लगाते हुए जश्न मनाते अफगान खिलाड़ियों का एक वीडियो एडिट कर उसमें “वन्दे मातरम्” का नारा अलग से जोड़ा गया है और इसे मौजूदा टी20 विश्व कप का बताकर शेयर किया जा रहा है.