होम केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की यह तस्वीर एडिटेड है

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की यह तस्वीर एडिटेड है

लेखक: रजिनी के जी

मार्च 11 2024

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की यह तस्वीर एडिटेड है दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को दिखाया गया है. (सोर्स: फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय फ़ेक

हमारी जांच में सामने आया कि ये तस्वीर एक टर्किश बेली डांसर की है, जिसे एडिट करके इस पर स्मृति ईरानी का चेहरा अलग से जोड़ दिया गया है.

दावा क्या है?

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की बेली डांसर पोशाक पहने हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. इसमें उन्हें कुर्सी पर बैठे एक व्यक्ति के पास खड़ा दिखाया गया है. ऐसी पोस्टों के आर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स, फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, वायरल तस्वीर फ़ेक है. यह तस्वीर एक तुर्की बेली डांसर की है, जिसमें छेड़छाड़ कर स्मृति ईरानी के चेहरे को अलग से जोड़ा गया है.

सच्चाई क्या है?

तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखने पर पता चला कि स्मृति ईरानी का चेहरा और सिर शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में असामान्य रूप से बड़ा है. यह पहला संकेत था कि तस्वीर संभवतः एडिट की गई थी.

रिवर्स इमेज सर्च से हम ट्रैवल वेबसाइट ट्रिपएडवाइज़र तक पहुंचे, जहां हम मूल तस्वीर देख सकते थे - जिसमें एक और महिला दिखाई दे रही थी. इसका शीर्षक था: "फ़ोटो: तुर्की बीबीक्यू नाइट में बेली डांसर." तस्वीर की लोकेशन तुर्की के मार्मारिस शहर के एक होटल क्लब एक्सेलसियर बताई गई थी.

महिला के चेहरे के अलावा बाकी सब कुछ वायरल तस्वीर से मेल खाता है. हम यह स्थापित कर सकते हैं कि इस तस्वीर में स्मृति ईरानी का चेहरा जोड़ने के लिए डिजिटल रूप से एडिट किया गया था और इसे पुरानी तस्वीर के रूप में दिखाने के लिए इसे ब्लैक एंड वाइट भी किया गया था. हालांकि, हम यह सत्यापित नहीं कर सके कि यह तस्वीर कब और किसने ली - ऐसा प्रतीत होता है कि इसे इस होटल के किसी यूज़र या विज़िटर द्वारा अपलोड किया गया है - यह तस्वीर केवल ट्रिपएडवाइज़र पर ही मौजूद है.

वायरल तस्वीर और ट्रिपएडवाइज़र पर मिली तस्वीर के बीच तुलना. (फ़ेसबुक, ट्रिपएडवाइज़र /स्क्रीनशॉट)

निर्णय

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का चेहरा जोड़ने के लिए एक बेली डांसर की तस्वीर को डिजिटल रूप से बदल दिया गया है. इसलिए, हम इस दावे को फ़र्ज़ी मानते हैं.

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0 ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.