लेखक: मोहम्मद सलमान
जुलाई 16 2024
यह वीडियो मॉडल रेशमा सेबेस्टियन का है, न कि दिवंगत कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह का.
दावा क्या है?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें साड़ी पहने एक महिला एक गाने पर पोज़ देती हुई नज़र आ रही है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह महिला दिवंगत कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह हैं, जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में अपने पति कैप्टन अंशुमान को दिया गया मरणोपरांत कीर्ति चक्र पुरस्कार ग्रहण किया था.
यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फ़ेसबुक पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है. एक यूज़र ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, "एक मां ने अपना बेटा देश के लिए शहीद कर दिया और शहीद हुऐ जवान की पत्नी एक करोड़ और शौर्य चक्र लेकर इंस्टाग्राम पर खूबसूरती बिखेर रही हैं." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)
दरअसल, कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह सम्मान समारोह के बाद से ही लगातार चर्चा में हैं. कैप्टन अंशुमान के माता-पिता ने नेक्स्ट-इन-किन पॉलिसी (एनओके) में बदलाव की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि मेडल और सम्मान राशि बहू को मिल गई, जो अब उनके साथ नहीं रहती. द हिन्दू की एक रिपोर्ट में सेना के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ₹1 करोड़ का आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस फंड (AGIF) उनकी पत्नी और माता-पिता के बीच बांटा किया गया था, जबकि पेंशन सीधे जीवनसाथी को जाती है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ₹50 लाख की सहायता की घोषणा की थी, जिसमें से ₹35 लाख उनकी पत्नी को और ₹15 लाख उनके माता-पिता को मिले.
हालांकि, वायरल हो रहा वीडियो मॉडल रेशमा सेबेस्टियन का है, ना कि कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह का, जैसा कि दावा किया गया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
हमने वायरल वीडियो के की फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोजा, तो हमें यह एक इंस्टाग्राम यूज़र रेशमा सेबास्टियन के अकाउंट पर मिला. रेशमा ने यह वीडियो (आर्काइव यहां) अप्रैल 24, 2024 को पोस्ट किया था.
रेशमा के इंस्टाग्राम वीडियो का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट)
रेशमा सेबेस्टियन ने अपने अकाउंट के बायो में महिलाओं और उनकी फाइनेंसियल आज़ादी पर TEDx Talks में दिए गए स्पीच का एक लिंक भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ख़ुद की पहचान एक मॉडल के तौर पर बताई है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, रेशमा सेबेस्टियन अपने पति और बेटी के साथ जर्मनी में रहती हैं और फिलहाल केरल घूम रही हैं.
हमें रेशमा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्पष्टीकरण (आर्काइव यहां) भी मिला, जिसे उन्होंने जुलाई 14 को पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था, "यह स्मृति सिंह (भारतीय सेना के जवान कैप्टन अंशुमान सिंह की विधवा) का पेज/आईजी अकाउंट नहीं है. पहले प्रोफ़ाइल विवरण और बायो पढ़ें. कृपया ग़लत जानकारी और नफ़रत भरी टिप्पणियाँ फैलाने से बचें."
रेशमा के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट)
रेशमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक व्यक्ति के फ़ेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें उनकी तस्वीर है, जिसमें वह कैप्टन अंशुमान की पत्नी को ट्रोल कर रहा है.
उन्होंने लिखा, "यह बेतुका है! स्मृति सिंह के बारे में ग़लत जानकारी फैलाने के लिए मेरी पहचान का इस्तेमाल किया जा रहा है. हम कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं." उन्होंने अपने फॉलोअर्स से आग्रह किया कि वे उनके साथ ऐसे और पोस्ट शेयर करें, जिनमें उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
रेशमा की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट)
स्मृति सिंह और रेशमा सेबेस्टियन की तस्वीरों की तुलना करने पर साफ़ पता चलता है कि वीडियो में उनके हेयरस्टाइल में ज़रूर समानता है, लेकिन उनके चेहरों में काफ़ी अंतर है.
स्मृति सिंह और रेशमा सेबेस्टियन की तस्वीरों की तुलना. (सोर्स: एक्स/इंस्टाग्राम/स्क्रीनशॉट)
यह स्पष्ट है कि रेशमा सेबेस्टियन का वीडियो इस ग़लत दावे के साथ व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है कि वह स्मृति सिंह हैं.
निर्णय
हमारी अब तक की जांच से साफ़ हो जाता है कि वायरल वीडियो में दिवंगत कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह नहीं, बल्कि मॉडल रेशमा सेबेस्टियन हैं.