Home हरियाणा बीजेपी ने दीपेंद्र हुड्डा का क्लिप्ड वीडियो शेयर कर भ्रामक दावा किया

हरियाणा बीजेपी ने दीपेंद्र हुड्डा का क्लिप्ड वीडियो शेयर कर भ्रामक दावा किया

लेखक: अंकिता कुलकर्णी

अगस्त 28 2024

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
दीपेंद्र हुड्डा ने स्वीकार किया है कि बीजेपी सरकार के तहत हरियाणा 'नॉन-स्टॉप' विकास कर रहा है. हरियाणा बीजेपी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि दीपेंद्र हुड्डा ने स्वीकार किया है कि बीजेपी सरकार के तहत हरियाणा 'नॉन-स्टॉप' विकास कर रहा है. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

भ्रामक

मूल वीडियो में दीपेंद्र हुड्डा बीजेपी के 'नॉन-स्टॉप हरियाणा' नारे की आलोचना करते हुए और राज्य में प्रगति की कमी की ओर इशारा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दावा क्या है?

हरियाणा के रोहतक के कांग्रेस सांसद (एमपी) दीपेंद्र हुड्डा का एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शासन में हरियाणा के निरंतर विकास को स्वीकार किया है.

यह वीडियो आधिकारिक बीजेपी हरियाणा अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया था, जिसके साथ कैप्शन दिया गया था, "दीपेंद्र हुड्डा ने भी मान लिया है कि भाजपा सरकार में हरियाणा नॉनस्टॉप विकास कर रहा है। दीपेंद्र हुड्डा जी ये बात अपने पिता जी और पूरी कांग्रेस पार्टी को भी समझा दीजिए..."

इस वीडियो में एक एंकर हुड्डा का इंटरव्यू लेता हुआ दिखाया गया है, जिसे बीजेपी के विभिन्न विज्ञापनों के साथ दिखाया जाता है, जिसमें बेहतर बिजली आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल और बढ़ती रोजगार दर जैसी उपलब्धियों को दर्शाया गया है.एंकर हुड्डा से इन दावों पर सवाल करते हैं कि ये विज्ञापन हरियाणा में प्रगति का संकेत देते हैं जबकि विपक्ष इससे इनकार करता है. हुड्डा जवाब देते हैं, "मैं आपके द्वारा दिखाए गए सभी विज्ञापनों से आंशिक रूप से सहमत हूं." वीडियो यहीं समाप्त हो जाता है. इस पोस्ट को 136,000 बार देखा गया और 1,400 लाइक मिले हैं. आर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

इस वीडियो को फ़ेसबुक पर भी इसी तरह के दावों के साथ शेयर किया गया है. इन पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं. 

वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक/स्क्रीनशॉट/मॉडिफाइड बाय लॉजिकली फैक्ट्स)

ये दावे 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले वायरल हो रहे हैं, जो एक अक्टूबर को होने वाले हैं और मतगणना चार अक्टूबर को होगी.

हालांकि, हमारी जांच में सामने आता है कि वीडियो को एडिट करके संदर्भ से बाहर पेश किया गया है.

सच्चाई क्या है?

वायरल वीडियो के कीफ़्रेम्स का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर इंटरव्यू का एक लंबा वर्ज़न मिला (आर्काइव यहां), जिसे वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने अगस्त 26, 2024 को पोस्ट किया था. वीडियो का शीर्षक है, “दीपेंद्र हुड्डा एक्सक्लूसिव: हरियाणा चुनाव से पहले तीखे सवालों वाला इंटरव्यू.”

पूरे इंटरव्यू से पता चलता है कि दीपेन्द्र हुड्डा ने सिर्फ इतना ही नहीं कहा कि वे आंशिक रूप से सहमत हैं. वीडियो में हुड्डा आगे कहते हैं, "भाजपा के इस नारे से मैं भी सहमत हूं. भाजपा इस चुनाव में 'नॉन-स्टॉप हरियाणा' के नारे के साथ उतर रही है- नॉन-स्टॉप हरियाणा- बेरोजगारी में नॉन-स्टॉप, नॉन-स्टॉप हरियाणा- क्राइम में नॉन-स्टॉप, नशे में नॉन-स्टॉप, किसानों के उत्पीड़न में नॉन-स्टॉप, गरीब के उत्पीड़न में नॉन-स्टॉप, हरियाणा के युवाओं के विदेश में पलायन में नॉन-स्टॉप, नॉन-स्टॉप हरियाणा हर वर्ग में नॉन-स्टॉप हरियाणा, लाठीचार्ज में नॉन-स्टॉप हरियाणा, 10 साल तक लाठियां बरसी हैं हरियाणा में, नॉन-स्टॉप धरने-प्रदर्शन करने पड़े हों जिस प्रदेश में, नॉन-स्टॉप हरियाणा धरने-प्रदर्शन चले हैं हरियाणा में, ये नॉन-स्टॉप है, और नॉन-स्टॉप जनता के तिरस्कार में और सरकार के अहंकार में. 10 साल तक इनका अहंकार, भारतीय जनता पार्टी का अहंकार नॉन-स्टॉप हरियाणा में रहा है." 

पूरे इंटरव्यू से साफ़ पता चलता है कि दीपेन्द्र हुड्डा बीजेपी सरकार के 'नॉन-स्टॉप हरियाणा' नारे की आलोचना कर रहे थे, न कि राज्य में बीजेपी की प्रगति को स्वीकार कर रहे थे.

निर्णय

स्पष्ट है कि हरियाणा बीजेपी का यह दावा कि कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने स्वीकार किया है कि बीजेपी सरकार के तहत हरियाणा “नॉन-स्टॉप विकास” कर रहा है, भ्रामक है. असल में, हुड्डा बीजेपी सरकार के 'नॉन-स्टॉप हरियाणा' नारे की आलोचना कर रहे थे. 

(ट्रांसलेशन: सलमान)

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0 ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.