होम नहीं, यह तस्वीर भारत-पाक एशिया कप मैच में दर्शकों को बीजेपी का झंडा थामे नहीं दिखाती

नहीं, यह तस्वीर भारत-पाक एशिया कप मैच में दर्शकों को बीजेपी का झंडा थामे नहीं दिखाती

लेखक: मोहम्मद सलमान

सितम्बर 4 2023

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
नहीं, यह तस्वीर भारत-पाक एशिया कप मैच में दर्शकों को बीजेपी का झंडा थामे नहीं दिखाती

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

वायरल तस्वीर का संबंध हालिया भारत-पाक एशिया कप मैच से नहीं है. यह एक पुरानी तस्वीर है और जून 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है.

संदर्भ 

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा. 2 सितंबर 2023 को श्रीलंका के पल्लेकेले में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 267 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन लगातार बारिश के कारण दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. नतीजा यह हुआ कि दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा.

अब इसी मैच से जोड़कर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें दर्शकों को भारतीय जनता पार्टी का झंडा थामे देखा जा सकता है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह हाल ही में भारत बनाम पाकिस्तान एशिया की है. एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूज़र ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “कांग्रेस समर्थक तिरंगे झंडे के साथ मैच देख रहे हैं. बीजेपी समर्थक बीजेपी के झंडे के साथ मैच देख रहे हैं. यह विचारधारा में स्पष्ट अंतर है.”

इस पोस्ट को अब तक 17 हजार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इसी दावे के साथ तस्वीर को फ़ेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है.

वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट (Source: X/@EEMRANJUM, Facebook/MukeshForInc)

हालांकि, यह तस्वीर भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मैच की नहीं है. असल में, यह तस्वीर इसी साल जून में लंदन के ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  फाइनल के दौरान ली गई थी.

फ़ैक्ट चेक

लॉजिकली फ़ैक्ट्स ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से खोजा तो यह 8 जून, 2023 को प्रकाशित इंडिया.कॉम की एक रिपोर्ट में मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि लंदन के ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुक़ाबले के दौरान दर्शकों का एक समूह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का झंडा थामे नज़र आया. हालांकि, मैदान में बीजेपी के झंडे के साथ दिखे दर्शकों की पहचान नहीं हो पाई है.

नीचे हमने वायरल तस्वीर और इंडिया.कॉम की 8 जून को प्रकाशित रिपोर्ट में मौजूद तस्वीर के बीच तुलना की है. 

वायरल तस्वीर और इंडिया.कॉम में पब्लिश हुई तस्वीर के बीच तुलना (Source: X/@EEMRANJUM, India.com)

इसके अलावा, हमने पाया कि वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरकार ने इस तस्वीर को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 7 जून, 2023 को शेयर किया था.

पत्रकार राजदीप सरदेसाई के 7 जून, 2023 के ट्वीट में मौजूद तस्वीर

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुक़ाबला 7 से 11 जून तक लंदन के ओवल मैदान में खेला गया था. इस ऐतिहासिक मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया था.

हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं कर पाए हैं कि झंडा थामे हुए दिखने वाले लोग कौन हैं, और तस्वीर असल में कितनी पुरानी है. चूंकि, यह जून की मीडिया रिपोर्ट में मौजूद है, जो पुष्टि करती है कि इसका संबंध हालिया भारत और पाकिस्तान के बीच हुए एशिया कप मुक़ाबले से नहीं है.

निर्णय 

हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप मुक़ाबले से वायरल तस्वीर का कोई संबंध नहीं है. असल में, यह लंदन के ओवल मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान ली गई थी. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं. 

 

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0 ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.