Kritika Goel

कृतिका गोयल

हेड ऑफ एडिटोरियल ऑपरेशंस, इंडिया

कृतिका वर्तमान में लॉजिकली फ़ैक्ट्स में हेड ऑफ़ एडिटोरियल ऑपरेशंस (इंडिया) की प्रमुख हैं. वह 20 से अधिक बहुभाषी फैक्ट चेकर्स की एक टीम का नेतृत्व करती हैं और ऑनलाइन मिस/डिसइन्फॉर्मेशन से जुड़े नुकसान को कम करने की दिशा में काम करती हैं. द क्विंट में अपनी पिछली भूमिका में, उन्होंने डिप्टी एडिटर (फैक्ट चेक) के रूप में काम किया और फैक्ट चेक पहल, वेबकूफ़ का नेतृत्व किया. उन्होंने भारत में महिलाओं, छात्रों और युवाओं के बीच मीडिया और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने वाले कई प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम किया है. उन्होंने फैक्ट चेक को सरल और सुलभ बनाने के लिए एक पुरस्कार विजेता श्रृंखला, "वेरिफाई किया क्या?" के कांसेप्ट को तैयार और शुरूआत की. एक फैक्ट चेकर के रूप में उनके काम ने उन्हें पहचान और सम्मान दिलाया है.

उनके बुनियादी मूल्यों में अपना ज्ञान साझा करना और दूसरों को जानकारी का मूल्यांकन करने के लिए सशक्त बनाना शामिल है. कृतिका वर्तमान में डिजिटल दुनिया को अधिक सुरक्षित और जानकारी से भरी जगह बनाने के लिए टेक्नोलॉजी और फैक्ट चेक के संयोजन पर काम करने में आनंद ले रही हैं. 

0 ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.