लेखक: मोहम्मद सलमान
नवम्बर 4 2024
डीबी लाइव के एडिटर राजीव रंजन श्रीवास्तव ने लॉजिकली फैक्ट्स को बताया कि यह ग्राफ़िक फ़ेक है; पप्पू यादव के बारे में ऐसा कोई बयान प्रकाशित नहीं हुआ है.
दावा क्या है?
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लेकर डिजिटल न्यूज़ चैनल डीबी लाइव का एक न्यूज़ ग्राफ़िक सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के प्रति अपनी 'वफ़ादारी' ज़ाहिर की है.
वायरल ग्राफ़िक में पप्पू यादव के हवाले से लिखा है, "एक दो टके के हरा***दे पत्रकार के भड़काने से मैंने लॉरेंस बिश्नोई भैया को धमका दिया था, बाकी तो मैं लॉरेंस भैया का पालतू इंसान हूँ, उस बदजात पत्रकार को कल से बोटी-बोतल सब बंद करता हूं."
यह ग्राफ़िक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के पत्रकार अनिल यादव को टैग करते हुए यह पूछा जा रहा है कि क्या वे वही पत्रकार हैं, जिनका पप्पू यादव ने कथित बयान में ज़िक्र किया है. ऐसे ही एक पोस्ट को अब तक 86,000 से ज़्यादा व्यूज़, 1000 लाइक्स और 4000 रीपोस्ट प्राप्त हो चुके हैं. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां, यहां और यहां देखें.
गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की अक्टूबर 12, 2024 को मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी ज़िम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली. इसके बाद, सांसद पप्पू यादव ने एक एक्स-पोस्ट में दावा किया कि वह "24 घंटे में बिश्नोई नेटवर्क को नष्ट कर सकते हैं." इसके चलते, उनको लगातार धमकियां मिलने की रिपोर्ट्स मीडिया में आईं. हाल ही में, इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी भी हुई है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि डीबी लाइव का वायरल न्यूज़ ग्राफ़िक फ़ेक है; चैनल ने पप्पू यादव के बारे में ऐसा कोई ग्राफ़िक प्रकाशित नहीं किया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया ?
हमने लॉरेंस बिश्नोई पर पप्पू यादव द्वारा दिए गए वायरल कथित बयान से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स को खंगाला, लेकिन हमें इसकी पुष्टि करने वाली कोई रिपोर्ट नहीं मिली. साथ ही, हमने डीबी लाइव के यूट्यूब चैनल को भी खंगाला, लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली. वायरल न्यूज़ ग्राफ़िक की सत्यता की पुष्टि करने के लिए हमने चैनल के एक्स अकाउंट पर कई सारे पोस्ट चेक किए, लेकिन यह कहीं नहीं मिला.
हालांकि, इस दौरान हमने देखा कि डीबी लाइव द्वारा एक्स पर शेयर किए गए ग्राफ़िक और वायरल ग्राफ़िक में काफी अंतर है, जो फॉन्ट से स्पष्ट है. चैनल के ग्राफ़िक का फॉन्ट वायरल ग्राफ़िक से अलग है. इसके अलावा, वायरल ग्राफ़िक के ऊपर दाईं ओर मौजूद '7870' नंबर सवाल उठाता है, जबकि डीबी लाइव के एक्स अकाउंट पर किसी भी न्यूज़ ग्राफ़िक में ऐसा कोई नंबर नहीं नज़र आता.
जांच के दौरान, हमें अक्टूबर 26, 2024 का एक एक्स-पोस्ट (आर्काइव यहां) मिला, जिसमें पप्पू यादव की वही तस्वीर थी जो वायरल ग्राफ़िक में इस्तेमाल की गई है. इस ग्राफ़िक में पप्पू यादव का एक बयान था जिसमें कहा गया था, "झारखंड के दलित और आदिवासी पूरी तरह से राहुल गांधी के पीछे खड़े हैं."
लॉजिकली फ़ैक्ट्स ने डीबी लाइव और देशबंधु न्यूज़पेपर के एडिटर-इन-चीफ़ राजीव रंजन श्रीवास्तव से संपर्क किया, जिन्होंने बताया, "यह पूरी तरह से फ़ेक है. डीबी लाइव ने कभी भी पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बारे में इस प्रकार का इन्फोग्राफ़िक (बयान) प्रकाशित नहीं किया है."
हमने पप्पू यादव के एक्स अकाउंट की भी जांच की, लेकिन हमें लॉरेंस बिश्नोई के बारे उनका ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला, जो वायरल ग्राफ़िक में कही गई बातों का समर्थन करता हो.
निर्णय
हमारी अब तक की जांच से साफ़ हो जाता है कि डीबी लाइव का वायरल ग्राफ़िक फ़ेक है. सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के प्रति वफ़ादारी या निष्ठा व्यक्त करने वाला कोई बयान नहीं दिया है.