लेखक: मोहम्मद सलमान
सितम्बर 10 2024
यह न्यूज़ क्लिप 2022 की है, जब हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अपने पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की थी.
दावा क्या है?
हरियाणा में अक्टूबर 5, 2024 को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता और सांसद कुमारी शैलजा के इस्तीफ़े से जुड़ी एक न्यूज क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि कुमारी शैलजा ने इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है और उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद यह फ़ैसला लिया है. सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि यह क्लिप हाल ही की है और इसे आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों से जोड़ते हुए व्यापक रूप से शेयर कर रहे हैं.
वायरल न्यूज क्लिप में एक कथित पॉलिटिकल एडिटर बताता है, "हरियाणा में कांग्रेस का राजनैतिक संकट गहरा गया है. बीते एक वर्ष में हुड्डा, सुरजेवाला और शैलजा गुट के बीच लड़ाई आम हो चुकी है. यह बात आम है हरियाणा के राजनैतिक हलकों में कि शैलजा को हुड्डा लगातार अपमानित करते रहे हैं. और उसका सबसे बड़ा प्रमाण कांग्रेस की पहली लिस्ट में शैलजा का नाम नदारद रहा. पहली लिस्ट में सिर्फ़ हुड्डा के खेमे के को तरजीह दी गई. शैलजा इस बात से नाराज़ हैं. और शैलजा के इस्तीफ़े का बड़ा कारण यह भी माना जा रहा है कि कल को सूची जारी हुई उसमें प्रत्याशी का नूंह हिंसा में नाम आना..."
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन दिया, "कुमारी सैलजा ने की सोनिया गांधी के सामने की इस्तीफे की पेशकश. हूडा के सीट वितरण में दबदबे से है नाराज़." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. यह न्यूज़ क्लिप फ़ेसबुक पर भी ख़ूब शेयर की जा रही है. इन पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां और यहां देखें.
वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, वायरल न्यूज़ क्लिप हालिया नहीं है और इसे आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों से जोड़ने के लिए इसकी आवाज़ में हेरफेर किया गया है. असल में, यह न्यूज़ क्लिप 2022 की है, जब हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को अपने पद से इस्तीफ़े की पेशकश की थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
वायरल न्यूज़ क्लिप पर नज़र आ रहे 'इंडिया न्यूज़' के लोगों से हिंट लेकर, इसे हमने यूट्यूब पर सर्च किया तो हमें इंडिया न्यूज़ हरियाणा (आर्काइव यहां) के यूट्यूब चैनल पर अप्रैल 11, 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जो वायरल न्यूज़ क्लिप का लंबा वर्जन था. इससे यह स्पष्ट हो गया कि यह कोई हालिया ख़बर नहीं है, बल्कि दो साल से अधिक पुरानी है.
इस वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि कुमारी शैलजा ने हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़े की पेशकश की. उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद यह फ़ैसला लिया.
हमने पाया कि वीडियो में 1:30 सेकंड के समय जब एंकर पॉलिटिकल एडिटर अजीत मंजुला से इस मामले पर टिप्पणी चाहता है और जब वह बोलना शुरू करते हैं, तो उनकी आवाज़ और वायरल न्यूज़ क्लिप में सुनाई देने वाली आवाज़ में अंतर होता है. इसके अलावा, दोनों की बातों में भी काफी अंतर है. वीडियो में अजीत मंजुला हरियाणा में कांग्रेस में चल रही कलह समेत कांग्रेस की अंदरूनी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते नज़र आ रहे हैं, जबकि वायरल क्लिप में सुनाई देने वाली आवाज़ हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद बने हालात में कुमारी शैलजा के इस्तीफ़े पर अपनी राय रखती है. इससे साफ़ है कि वायरल न्यूज़ क्लिप में आवाज़ के साथ छेड़छाड़ की गई है.
अप्रैल 2022 में प्रकाशित न्यूज़18 हिंदी, इंडिया टुडे, एबीपी न्यूज़ समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में कुमारी शैलजा द्वारा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़े की पेशकश की ख़बर दी गई थी. कुमारी शैलजा 2019 में हरियाणा की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनी थीं. वर्तमान में उदयभान हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
कांग्रेस पार्टी को लंबे समय से कवर कर रहे पत्रकार आदेश रावल से जब हमने कुमारी शैलजा के इस्तीफ़े वाली वायरल पोस्ट के बारे में बात की तो उन्होंने स्पष्ट किया कि कुमारी शैलजा के इस्तीफ़े का दावा पूरी तरह से ग़लत है और कांग्रेस पार्टी में कहीं भी ऐसी कोई चर्चा नहीं है.
इसके बाद हमने इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता और हरियाणा विधानसभा चुनाव के मीडिया प्रभारी आलोक शर्मा से बात की, जिन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा के इस्तीफ़े की बात में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यह कुछ मीडिया हाउसेस की कलाकारी है, जो इस तरह की ख़बरें चला रहे हैं और कांग्रेस पार्टी इसके ख़िलाफ़ एक्शन लेगी.
निर्णय
हमारी अब तक की जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि वायरल न्यूज क्लिप दो साल पुरानी है और इसके ऑडियो के साथ छेड़छाड़ कर इसे हरियाणा विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.