लेखक: उम्मे कुलसुम
अगस्त 9 2023
फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 8’ के दृश्य को वीडियो में डाला गया है. फ्रांस में जारी प्रदर्शन से इसका कोई लेना-देना नहीं है.
संदर्भ
27 जून को अल्जीरियाई मूल के एक किशोर की पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद फ्रांस में बड़े पैमाने पर हिंसा और अशांति फैल गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस घटना को लेकर भ्रामक दावे किए जाने लगे. सोशल मीडिया यूजर पुराने वीडियो और तस्वीरें गलत संदर्भ के साथ हालिया प्रदर्शन से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.
बहुमंजिला इमारत की पार्किंग से कारों के गिरने का ऐसा ही एक वीडियो विभिन्न प्लेटफॉर्म पर इस दावे के साथ शेयर हो रहा है कि फ्रांस में दंगाई ऐसा कर रहे हैं. ऐसा ही दावा करते एक ट्विटर पोस्ट के कैप्शन का हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह है, “यह किसी फिल्म का दृश्य नहीं है, ये वीडियो फ्रांस का है जहां मुस्लिम जिहादी आतंकी द्वारा शांति प्रिय समुदाय की गाड़ियों को तहस नहस किया जा रहा है जिन्हें आधुनिक, अति उदारवादी, अति मानवतावादी फ्रांस ने अपने देश में आश्रय दिया था!!”
इसी वीडियो के साथ एक और ट्वीट का कैप्शन कुछ ऐसा था, “अभी-अभी : फ्रांस में आप्रवासियों ने इमारतों से कारें फेंकीं.”
बहरहाल यह वीडियो एक फिल्म का है और इसका फ्रांस के विरोध प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है.
सच्चाई
रिवर्स इमेज सर्च से लॉजिकली फैक्ट्स को जून 2016 का एक ट्वीट मिला जिसमें वही वायरल फुटेज था. जस्टिन किंग ने यह ट्वीट पोस्ट किया था जो तब AL.com से जुड़े सीनियर प्रोड्यूसर थे. पोस्ट में कहा गया था कि ‘फुटेज फास्ट एंड फ्यूरियस 8’ के एक्शन सीक्वेंस का हिस्सा था. कैप्शन में लिखा था, ”फास्ट एंड फ्यूरियस 8 क्लीललैंड में फिल्मांकन. सोचिए आपको पता न हो और आपने अचानक इसे देख लिया. (एच/टी केसी क्रैबट्री)”
हमने जरूरी की-वर्ड सर्च के जरिए पता लगाया कि फास्ट एंड़ फ्यूरियस फ्रेंचाइजी “द फास्ट सागा” की ओर से यू ट्यूब पर एक एचडी वीडियो अपलोड किया गया था जिसका शीर्षक था “द फेट ऑफ द फ्यूरियस. रेनिंग कार्स सीन इन 4K HDR” इस यू ट्यूब वीडियो में अलग-अलग एंगल से वाहनों को बिल्डिंग से गिरते हुए दिखाया गया है.
लॉजिकली फैक्ट्स को द मिरर की जून 2016 की एक रिपोर्ट भी मिली जिसमे यही वीडियो था. इस रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स ने ओहियो के क्लीवलैंड में फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की आठवीं फिल्म की शूटिंग का दृश्य रिकॉर्ड किया.
हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन भी मिला जो एबीसी ने 4 जून 2016 को उसके आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी किया था. पोस्ट में लिखे कैप्शन के अनुसार यह वीडियो उस वक्त का है जब फिल्म बन रही थी.
फैसला
बिल्डिंग से कारों के गिरने वाले वीडियो का फ्रांस से या वहां की अशांति से कोई लेना-देना नहीं है. यह वीडियो फिल्म “फास्ट एंड फ्यूरियस 8” का दृश्य है. इसलिए, हम इस दावे को गलत मानते हैं.