होम पुरानी अफवाह फिर गरम, ‘आम को कोल्ड ड्रिंक के साथ मिलाना घातक है’

पुरानी अफवाह फिर गरम, ‘आम को कोल्ड ड्रिंक के साथ मिलाना घातक है’

लेखक: नबीला खान

अगस्त 14 2023

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
पुरानी अफवाह फिर गरम, ‘आम को कोल्ड ड्रिंक के साथ मिलाना घातक है’

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

यह साबित करने के लिए कोई विश्वसनीय अध्ययन या वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं कि आम खाने के बाद कोल्ड ड्रिंक पीना घातक है.

संदर्भ

वाट्सएप में यह दावा एक बार फिर वायरल हो रहा है कि आम खाने के बाद गैस युक्त पेय के सेवन से मौत हो जाती है. इस संदेश में यह आरोप है कि कुछ लोगों ने जैसे ही एक के बाद एक इन दोनों का सेवन किया, वे बेहोश हो गये और अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि डॉक्टरों ने इस संयोजन का उपभोग नहीं करने पर जोर दिया है क्योंकि आम का साइट्रिक एसिड और सोडा कार्बोनिक एसिड मिलकर पेट में जानलेवा प्रतिक्रिया पैदा करते हैं.

 सच्चाई

लॉजिकली फैक्ट्स को ऐसा कोई भरोसेमंद अध्ययन ऑनलाइन नहीं मिला जो इस दावे का समर्थन करते हों.

यह परखने के लिए कि इस विषय पर कोई नयी सूचना है या नहीं, हम डॉ गोविंद नंद कुमार के पास पहुंचे जो बेंगलुरू में मणिपाल हॉस्पिटल में सर्जिकल गैस्ट्रियोनिट्रोलॉजिस्ट हैं और न्यूयॉर्क के वील कॉर्नेल मेडिकल सेंटर में फैकल्टी हैं.

दावे को गलत बताते हुए उन्होंने कहा, “आम और गैस युक्त पेय एक साथ उपभोग करना घातक नहीं है. बल्कि, यह आपको असहज बनाता है क्योंकि आम में ग्लाइसेमिक इंडेक्स ऊंचा होता है और आम खाने के बाद यह बहुत सामान्य है कि पेट भरा हुआ लगता है. सोडा वाटर के साथ यह अहसास बढ़ जाता है.”

नंद कुमार ने कहा, “जैसा कि सामने आयी सूचनाओं में सुझाव भी हैं कि इससे जीवन को कोई खतरा नहीं है या स्वास्थ्य पर इसका कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ेगा.” उन्होंने कहा, “अक्सर मरीज और परिजन गलत सलाह का पालन करते हैं जो अनावश्यक चिंता और बेचैनी बढ़ाता है. हमेशा सूचना के स्रोत और सामग्री की प्रामाणिकता की जांच करें. सोशल मीडिया ने संचार के लिए चमत्कार किया है लेकिन सूचना की सत्यता की जांच की जानी चाहिए.”

हमने द क्विंट और बैंगलोर मिरर द्वारा क्रमश: 2019 और 2017 में इस बारे में किए गये फैक्ट चेक का भी मुआयना किया. 

क्यों कुछ दावे दोबारा सामने आते हैं?

कुछ दावे जिसका प्रत्यक्ष प्रभाव किसी व्यक्ति पर हो सकता है और वह किसी घटना या तारीख से जुड़ा हुआ है तो अक्सर वे दोबारा सामने आते हैं. वे भावना पैदा करते हैं जो नकारात्मक (भय, गुस्सा) या सकारात्मक (खुशी) हो सकते हैं. ये डींग हांकने वाले दावों के रूप में जाने जाते हैं.

गलत सूचनाओं पर लोगों के विश्वास करने को लेकर विभिन्न अध्ययनों में कई कारण सामने आएं हैं जिसमें विश्वास की पुष्टि के प्रति पूर्वाग्रह शामिल हैं. बहरहाल पबमेड में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है, “गलत सूचना प्रसंस्करण पर भावनाओं के प्रभाव का अध्ययन राजनीति के संदर्भ में किया गया है, लेकिन जब स्वास्थ्य संबंधी गलत सूचना की बात आती है तो भावनाओं की भूमिका के बारे में बहुत कम जानकारी है भले ही स्वास्थ्य से जुड़े विषयों से जबरदस्त भावनाएं पैदा होती हों जिनमें भय और बेचैनी शामिल हैं.”  

फैसला

कई फैक्ट चेकिंग संगठनों ने इस गलत सूचना को खारिज किया है. इस साल एक बार फिर सोशल मीडिया पर यह अफवाह वायरल हुई है लेकिन यह गलत है.

 

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0 ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.