होम नहीं, यह वीडियो शिवराज सिंह चौहान को दलित व्यक्ति का अपमान करते हुए नहीं दिखाता

नहीं, यह वीडियो शिवराज सिंह चौहान को दलित व्यक्ति का अपमान करते हुए नहीं दिखाता

लेखक: रजिनी के जी

अक्टूबर 26 2023

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
नहीं, यह वीडियो शिवराज सिंह चौहान को दलित व्यक्ति का अपमान करते हुए नहीं दिखाता वीडियो के साथ दावा किया गया है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दलित व्यक्ति की पगड़ी पर लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

वीडियो 2021 का है और इसमें कथित तौर पर राजस्थान के विधायक राजेंद्र बिधूड़ी को गुर्जर समुदाय के एक व्यक्ति की पगड़ी को लात मारते हुए दिखाया है.

दावा क्या है? 

मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल है और राज्य में 17 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. इस बीच, सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की पगड़ी पर लात मारते हुए दिखाया गया है. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक दलित व्यक्ति का अपमान करते हुए दिखाया गया है. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, वीडियो 2021 का है और उस व्यक्ति की पहचान राजस्थान विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी के रूप में की गई थी. 

सच्चाई क्या है? 

हमने पाया कि वायरल वीडियो के ऊपर बाईं ओर तारीख और समय दिख रहा है, "2021-10-21 13:35:09"

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट जहां तारीख और समय दिखाई दे रहा है. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

इसके बाद हमने वीडियो के कीफ़्रेम्स को निकालकर रिवर्स इमेज सर्च पर खोजा तो हमें न्यूज़18 राजस्थान की 17 अक्टूबर की एक रिपोर्ट मिली. वीडियो में 0:09 सेकेंड पर उसी हिस्से को देखा जा सकता है जो वायरल हो रहा है. इसका शीर्षक था, “Rajasthan News: MLA Rajendra Singh Bidhuri ने किसकी पगड़ी को मारी लात? राजस्थान चुनाव 2023.”

रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो लगभग दो साल पुराना है और इसमें कथित तौर पर बिधूड़ी को एक ऐसे व्यक्ति पर हमला करते हुए दिखाया गया है जो अपने बेटे की नौकरी के लिए मदद मांगने आया था. रिपोर्ट में लोबी राम गुर्जर का एक छोटा बयान भी है, जिसकी पहचान पीड़ित के रूप में की गई है. गुर्जर समुदाय राजस्थान में पिछड़े वर्गों में से एक के रूप में सूचीबद्ध है.

न्यूज़18 यूट्यूब वीडियो का स्क्रीनशॉट (सोर्स: यूट्यूब/स्क्रीनशॉट)

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी ने आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि वीडियो एडिट किया गया था. इस रिपोर्ट में बिधूड़ी के हवाले से कहा गया है, “यह 2021 का एक वीडियो है और एडिटेड है. मैंने वैसा व्यवहार नहीं किया. वह व्यक्ति मुझसे मिलने आया. उसने अपनी पगड़ी ज़मीन पर रख दी और मैं आगे बढ़ रहा था. मैंने उससे पगड़ी उठाने के लिए कहा.'' इंडियन एक्सप्रेस ने बिधूड़ी के इस बयान को उनके अब डिलीट हो चुके एक्स-पोस्ट के हवाले से प्रकाशित किया था.

लॉजिकली फैक्ट्स ने बेगूं पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी चन्द्रशेखर से भी बात की. उन्होंने पुष्टि की कि वीडियो 2021 का है और उनके ही इलाके का है.

निर्णय

वायरल वीडियो के साथ यह दावा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दलित व्यक्ति का अपमान करते हुए उसकी पगड़ी को लात मार दी, ग़लत है. क्योंकि यह वीडियो राजस्थान के एक विधायक का है. इसका मध्य प्रदेश की किसी घटना से संबंध नहीं है. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं. 

ट्रांसलेशन: मोहम्मद सलमान

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0 ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.