होम एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान का छेड़छाड़ किया गया वीडियो ग़लत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है

एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान का छेड़छाड़ किया गया वीडियो ग़लत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है

लेखक: मोहम्मद सलमान

अक्टूबर 30 2023

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान का छेड़छाड़ किया गया वीडियो ग़लत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है वीडियो में शिवराज सिंह मध्य प्रदेश में बीजेपी की हार का अंदेशा लगाते हुए अधिकारियों से पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगने को कह रहे हैं. (सोर्स:एक्स, फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय फ़ेक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह वीडियो जून 2023 का है जिसके साथ छेड़छाड़ करके इसमें अलग से आवाज़ जोड़ी गयी है.

दावा क्या है? 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रदेश के आला अफ़सरों के साथ मीटिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने मान लिया है कि महंगाई और बेरोजगारी के कारण राज्य की जनता बीजेपी से नाराज है, जिसके कारण पार्टी की हालत काफ़ी ख़राब है. इसलिए हर हाल में सत्ता बचाने के लिए शिवराज सिंह अधिकारियों से पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगने की अपील कर रहे हैं. 

यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी राजनीतिक दल अपना जोर लगा रहे हैं. 

वायरल वीडियो में शिवराज सिंह की कथित आवाज़ में सुना जा सकता है, “देखो भाईयों समय बर्बाद न करते हुए सीधी बात करूंगा. प्रदेश में महंगाई और बेरोज़गारी की वजह से लोग भाजपा के काफ़ी ख़िलाफ़ हैं. सर्वे भी बता रहे हैं कि हमारी पार्टी की स्थिति काफ़ी चिंताजनक है. इसीलिए सभी को कह रहा हूं कि चुनाव के लिए जी जान से सब लग जाओ. हर ज़िले में जाओ, हर घर में जाओ, ख़ासकर इंदौर, उज्जैन और दमोह में जहां हमारी वोटें कम हैं. उन क्षेत्रों में ज़्यादा से ज़्यादा अपने कर्मचारियों को लगाओ. मोदी जी ने जो चिट्ठी जारी की है उसे दिखाओ. मोदी जी के नाम पर वोट मांगों, वर्ना इस बार भारी बहुमत से पार्टी की हार होगी..”

यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फ़ेसबुक पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है. ऐसे ही पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वीडियो जून 2023 का है जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की थी. 

सच्चाई क्या है? 

सबसे पहले हमने देखा कि वीडियो में शिवराज सिंह के होठों के हिलने का अंदाज आवाज़ से बिल्कुल भी मेल नहीं खा रहा है. या यूं कहें कि लिप्सिंक में काफ़ी अंतर दिखाई दे रहा है. ऐसा लग रहा है कि वह मीटिंग में बातें कुछ और कह रहे हैं लेकिन आवाज़ कुछ और ही आ रही है. उनके वीडियो और ऑडियो में लिप्सिंक बिल्कुल भी मेल नहीं खाते. 

इसके बाद, हमने संबंधित कीवर्ड का उपयोग करके मूल वीडियो खोजना शुरू किया और पाया कि यह 26 जून, 2023 को एएनआई एमपी/सीजी/राजस्थान के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया था. इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया था, “भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य दौरे की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की.”

हमने पाया कि इस वीडियो में केवल विज़ुअल मौजूद हैं और शिवराज सिंह चौहान की कोई आवाज़ नहीं सुनाई दे रही है.

वायरल और वीडियो और एएनआई एक्स पोस्ट वीडियो का स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

यही वीडियो हमें एएनआई के यूट्यूब चैनल पर भी 26 जून, 2023 को बतौर शॉर्ट्स और सामान्य वीडियो के रूप में अपलोड हुआ मिला. इस वीडियो में भी शिवराज सिंह की आवाज़ या यूं कहें कि मीटिंग में जो भी चर्चा हो रही है, सुनने में नहीं आई. जबकि उनके होंठ हिलने का अंदाज़ ठीक वैसा ही है जो हमें वायरल वीडियो में दिखाई देता है. इससे प्रतीत होता कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके इसमें अलग से आवाज़ जोड़ी गयी है.

वीडियो के साथ उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 जून को भोपाल में समीक्षा बैठक की. यह बैठक पीएम मोदी के मध्य प्रदेश दौरे की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई थी. बीजेपी की पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के भोपाल का दौरा करने वाले हैं...”

इस संबंध में हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया और हिंदुस्तान की रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें राज्य में पीएम मोदी के एमपी आगमन के चलते मुख्यमंत्री चौहान द्वारा समीक्षा बैठक के बारे में बताया गया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी 26 जून , 2023 को अपने एक्स अकाउंट पर इसी बैठक की तस्वीरें शेयर की थीं. 

शिवराज सिंह चौहान के एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

आगे जांच को बढ़ाते हुए हमने मीडिया रिपोर्ट्स की भी जांच की कि क्या राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में शिवराज सिंह चौहान ने आगामी चुनाव को लेकर ऐसा कोई आदेश दिया है? लेकिन ऐसी कोई रिपोर्ट हमारे सामने नहीं आई जो वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे की पुष्टि करती हो. यदि शिवराज सिंह ने ऐसी बातें कही  होती तो निश्चित तौर पर यह सुर्ख़ियां बटोरती.

हमने एएनआई मध्य प्रदेश के ब्यूरो चीफ संदीप सिंह से संपर्क किया, जिसमें उन्होंने वायरल वीडियो को एडिटेड बताया और कहा, “वीडियो बिना किसी आवाज़ के शूट किया गया था जिसे हमने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया था. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री चौहान की अधिकारियों के साथ जून में हुई बैठक को दिखाया गया है. आमतौर पर हम ऐसी बैठकों के 30-सेकंड के कई शॉट लेते हैं जिनमें कोई ध्वनि रिकॉर्ड नहीं की जाती है. किसी ने शरारत करते हुए इस वीडियो में अलग से आवाज जोड़ दी होगी.”

हमने जब उनसे पूछा कि क्या वह हमें ओरिजिनल वीडियो भेज सकते हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि हमारे सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया गया है वही ओरिजिनल वीडियो है.

निर्णय 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वीडियो के साथ यह दावा कि उन्होंने मान लिया है कि चुनाव में बीजेपी की स्थिति ख़राब है, ग़लत है. क्योंकि यह एक जून 2023 का वीडियो है जिसके साथ छेड़छाड़ करके इसमें अलग से आवाज़ जोड़ी गयी है. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं. 

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0 ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.