लेखक: रोहित गुट्टा
अगस्त 9 2023
तस्वीर में दिख रही महिला, पत्रकार शीला भट्ट हैं. यह तस्वीर तब ली गई थी जब उन्होंने 1987 में फरार गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम का दुबई में इंटरव्यू लिया था.
संदर्भ
फरार गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सामने बैठी महिला की तस्वीर ट्विटर पर इस दावे से शेयर की गई कि इसमें दिख रही महिला कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत हैं. 19 जून को किए गए एक ट्वीट में ट्विटर यूजर मनोज श्रीवास्तव (@ManojSr60583090) ने दावा किया कि यह तस्वीर 1987 में ली गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीनेत ने “उस समय दाऊद के एजेंट के रूप में” काम किया था और अब वह “कांग्रेस पार्टी नामक कट्टरपंथी इस्लामी संगठन” के लिए काम कर रही हैं. यह तस्वीर इसी दावे के साथ वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट “योगी आदित्यनाथ फैन (डिजिटल वैरियर) गोडसे का शिष्य” ने भी शेयर किया. कई अन्य यूजर्स ने भी फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया, जिनमें सुप्रिया श्रीनेत के लिए अपमानजक भाषा का इस्तेमाल भी हुआ है.
सच्चाई
तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने से हम वरिष्ठ पत्रकार शीला भट्ट की ट्विटर प्रोफाइल तक पहुंचे. 14 जून 2023 को एक ट्वीट में उन्होंने यही तस्वीर इस कैप्शन के साथ पोस्ट की थी- “अपनी ड्यूटी निभाते हुए ‘फोटो ऑफ यू’...1987 में दुबई के पर्ल बिल्डिंग में दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू करते हुए.” उन्होंने अपने ट्वीट में कई अन्य प्रमुख पत्रकारों को टैग भी किया था.
क्रमवार किए गए एक बाद एक ट्वीट में शीला भट्ट ने बताया कि तस्वीर में मौजूद महिला वह खुद हैं. उन्होंने इंटरव्यू के बारे में और भी विस्तृत जानकारी दी. ट्वीट में उन्होंने दो तस्वीरें पोस्ट कीं : एक गुजराती मैगजीन ‘अभियान’ का 4 जुलाई 1988 का कवर फोटो, दूसरा 25-31 दिसंबर 1988 का ‘द इल्यूस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया’ का कवर फोटो. दोनों पत्रिकाओं के कवर पर दाऊद इब्राहिम की फोटो थी. तस्वीरें शेयर करते हुए भट्ट ने लिखा, “पूछताछ की भरमार है कि यह तस्वीर फर्जी है या असली. सीधे शब्दों में कहूं तो बस रिकॉर्ड रखने के लिए दो कवर पेज पोस्ट किए- 1. साप्ताहिक अभियान जिसकी स्थापना मैंने और मेरे दिवंगत पति कांति भट्ट ने की थी और 2. द इल्यूस्ट्रेटेड वीकली.” दोनों में दाऊद इब्राहिम के साथ 1987 में मेरा लिया गया इंटरव्यू है. (इल्यूस्ट्रेटेड़) वीकली की कवर स्टोरी प्रतिष्ठित पत्रकार अमृता शाह ने लिखी थी. उनकी कवर स्टोरी के साथ मेरा इंटरव्यू छपा था. दाऊद की सभी तस्वीरें मैंने ली थीं.”
राजनीति में कदम रखने से पहले सुप्रिया श्रीनेत 17 साल से ज्यादा समय तक पत्रकार रहीं. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार जब ये वायरल तस्वीरें ली गयी थीं उसके 14 साल बाद उन्होंने 2001 में पत्रकारिता की शुरुआत की थी. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल में यह भी जिक्र है कि उन्होंने अपनी सीनियर सेकेंड्री की परीक्षा उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित लोरेटा कॉन्वेंट से 1988 में दी थी. इसका सीधा मतलब यह है कि जब यह वायरल तस्वीर ली गयी थी, तब सुप्रिया श्रीनेत उम्र में बहुत छोटी थीं और संभवत: स्कूल में थीं.
फैसला
फरार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सामने तस्वीर में दिख रही महिला पत्रकार शीला भट्ट हैं, सुप्रिया श्रीनेत नहीं. इसलिए, हम इस दावे को झूठा मानते हैं.