लेखक: मोहम्मद सलमान
अक्टूबर 13 2023
वीडियो साउथ कोरिया के जेजू-डो प्रांत में हुई जून 2023 की एक घटना का है. इसका इज़राइल में घुसपैठ करने वाले हमास पैराग्लाइडर से कोई संबंध नहीं है.
दावा क्या है?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पैराग्लाइडर को बिजली के खंभों से टकराते हुए दिखाया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि टकराने के तुरंत बाद पैराग्लाइडर आग की चपेट में आ जाता है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इज़राइल के अंदर घुसपैठ की कोशिश करते समय हमास का एक पैराग्लाइडर हाई वोल्टेज बिजली की तारों से टकरा गया और आग की लपटों में घिर गया.
दरअसल हमास के चरमपंथी 7 अक्टूबर को पैराग्लाइडर और समुद्री तटीय इलाक़ों से इज़राइल में घुसपैठ करने में कामयाब हुए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास द्वारा उपयोग किए जाने वाले अन्य वाहनों में मोटरसाइकिल, पिकअप ट्रक और स्पीड बोट भी शामिल थे. इसी पृष्ठभूमि में एक पैराग्लाइडर के बिजली के खंभे से टकराने का ये वीडियो शेयर किया जा रहा है.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फ़ेसबुक पर वायरल हो रहे पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न देखने के लिए यहां, यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करें.
वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वीडियो साउथ कोरिया के जेजू-डो प्रांत का है और जून 2023 की एक घटना को दर्शाता है. इसका इज़राइल में घुसपैठ करने वाले हमास पैराग्लाइडर से कोई संबंध नहीं है.
सच्चाई क्या है?
हमने रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये वीडियो की खोज की और इसे 17 जून, 2023 के एक एक्स पोस्ट में पाया. हालांकि वीडियो के साथ किसी घटना की जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन यह स्थापित करने के लिए पर्याप्त था कि वीडियो हाल के इज़राइल-हमास संघर्ष से संबंधित नहीं है.
17 जून, 2023 के एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
साउथ कोरियन वेबसाइट bobaedream.co.kr पर 23 जून के एक पोस्ट में वीडियो के पीछे कहानी बताई गई है. यह वीडियो 16 जून को साउथ कोरिया के जेजू द्वीप पर रिकॉर्ड किया गया था. वेबसाइट के अनुसार, 16 जून, 2023 को सेओपजिकोजी बीच के पास, सेग्विपो-सी, जेजू-डो प्रोविंस में एक 60 वर्षीय पर्यटक पैराग्लाइडिंग करते समय हाई वोल्टेज तार में फंस गया.
एक अन्य साउथ कोरियन वेबसाइट के अनुसार, जेजू द्वीप में एक 60 साल के एक पर्यटक की पैराग्लाइडिंग के दौरान हाई-वोल्टेज तार में फंसने से मौत हो गई. इस रिपोर्ट में जेजू ईस्टर्न फायर डिपार्टमेंट के हवाले से बताया गया है कि 16 जून को शाम करीब 4:35 बजे एक रिपोर्ट मिली कि जेजू-डो के सेओपजिकोजी बीच के पास उड़ रहा एक पैराग्लाइडर 16 मीटर ऊंचे हाई-वोल्टेज तार में फंस गया. इससे पहले कि बचाव दल बिजली काटकर पर्यटक को बचा पाता, वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.
हमें दूसरे एंगल से घटना का वीडियो YTN के वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल पर मिला, जबकि ‘के ट्रेंडी’ न्यूज़ और ‘KBS’ न्यूज़ की वेबसाइट पर घटना का विवरण दिया गया कि जेजू-डो के सेओंगसान-एप में सेओपजिकोजी बीच के पास यह दुर्घटना हुई. हालांकि, इनमें से किसी भी रिपोर्ट में मृतक पर्यटक की पहचान नहीं बताई गई है.
YTN यूट्यूब चैनल पर दूसरे एंगल से घटना का वीडियो (सोर्स: YTN/स्क्रीनशॉट)
जब हमने वायरल वीडियो और YTN यूट्यूब चैनल पर दिखाए गए दृश्यों को गूगल मैप्स पर खोजना शुरू किया, तो हमने पाया कि यह घटना सेओपजिकोजी रोड के पास हुई थी, जो सेओपजिकोजी बीच में अकुआ प्लैनेट जेजू के ठीक सामने से गुज़रती है. हम गूगल मैप्स में मुख्य सड़क के समानांतर कच्ची सड़क जहां से कार के अंदर से वीडियो शूट किया गया था और स्ट्रीट लाइट के खंभे, पेड़, होर्डिंग के पीछे का हिस्सा और छोटी पहाड़ी के ठीक पीछे बिजली के दो खंभे देख सकते हैं. हमने नीचे वायरल वीडियो और गूगल मैप्स के दृश्यों के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है.
वायरल वीडियो और गूगल मैप्स के स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स,गूगल मैप्स/स्क्रीनशॉट)
इसके अलावा, हमने YTN यूट्यूब चैनल पर दिखाए गए दृश्यों और गूगल मैप्स के दृश्यों के बीच भी तुलना की जिसमें समानता देखी जा सकती है. इससे साबित होता है कि वीडियो इज़राइल में नहीं, साउथ कोरिया में लिया गया था.
YTN यूट्यूब चैनल और गूगल मैप्स के दृश्यों के स्क्रीनशॉट (YTN, गूगल मैप्स/स्क्रीनशॉट)
निर्णय
सोशल मीडिया यूज़र्स का यह दावा कि वीडियो इज़राइल के अंदर घुसपैठ की कोशिश करते समय हमास के एक पैराग्लाइडर को हाई वोल्टेज बिजली की तारों से टकराते हुए दिखाता है, ग़लत है. क्योंकि, वीडियो साउथ कोरिया का है. इसलिए, हम इस दावे को ग़लत मानते हैं.