होम नहीं, वीडियो में तलवारबाज़ी दिखा रहे ये शख़्स राजस्थान के सीएम भजनलाल नहीं हैं

नहीं, वीडियो में तलवारबाज़ी दिखा रहे ये शख़्स राजस्थान के सीएम भजनलाल नहीं हैं

लेखक: मोहम्मद सलमान

दिसम्बर 15 2023

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
नहीं, वीडियो में तलवारबाज़ी दिखा रहे ये शख़्स राजस्थान के सीएम भजनलाल नहीं हैं दावा है कि वीडियो में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तलवारबाज़ी के करतब दिखा रहे हैं. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

यह वीडियो 2022 का है और इसमें तलवारबाज़ी के करतब दिखाते नज़र आ रहे शख़्स मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा हैं.

दावा क्या है?

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक शख़्स तलवारबाज़ी के करतब दिखाता नज़र आ रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि इसमें राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हैं.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "अपने भजनलाल जी भी कम नहीं है...मध्य प्रदेश में तलवारबाज  मुख्यमंत्री. राजस्थान में तलवारबाज मुख्यमंत्री. अब सलवार वाले की खैर नहीं." इस पोस्ट को अब तक 20 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. ऐसे ही दावे के साथ शेयर किये गए अन्य पोस्ट्स को यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. 

वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, यह वीडियो 2022 का है और मंदसौर ज़िले के मल्हारगढ़ में शूट किया गया था, जहां मध्य प्रदेश के तत्कालीन वित्त मंत्री (वर्तमान में उपमुख्यमंत्री) जगदीश देवड़ा ने बाबा रामदेव मेले में तलवारबाज़ी का करतब दिखाया था.

हमने सच का पता कैसे लगाया?

हमने पाया कि वीडियो के ऊपर बाईं ओर 'न्यूज़ नेशन' चैनल का लोगो मौजूद है. इससे संकेत लेते हुए संबंधित कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर हमें न्यूज नेशन के यूट्यूब चैनल पर 29 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया ठीक यही वीडियो मिला.

29 अगस्त, 2022, को एनडीटीवी इंडिया के यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो मौजूद है. वीडियो के साथ जानकारी देते हुए बताया गया था कि मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर ज़िले के अपने पैतृक शहर मल्हारगढ़ में प्रसिद्ध बाबा रामदेव मेले में तलवारबाजी का प्रदर्शन किया.

हाल ही में, जगदीश देवड़ा ने मध्य प्रदेश की नवगठित सरकार में उपमुख्यमंत्री का पदभार संभाला है. वह पिछली सरकार में वित्त मंत्री थे.

इस वीडियो को जगदीश देवड़ा ने 2022 में अपने एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट किया था. इसमें ठीक वही दृश्य देखे जा सकते हैं जो वायरल वीडियो में हैं.

नवभारत टाइम्स की 30 अगस्त, 2022 की रिपोर्ट में बताया गया है कि बाबा रामदेव के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जगदीश देवड़ा अपने समर्थकों के साथ मंदसौर ज़िले के मल्हारगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान वहां अलग-अलग अखाड़ा भी चल रहे थे जिसमें तमाम कलाकार अपने करतब दिखा रहे थे. इसे देखकर जगदीश देवड़ा तलवार लेकर अखाड़े में उतर गए.

एमपी सीएम मोहन यादव की तलवारबाज़ी का वीडियो 

हाल के दिनों में, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो लाठी-डंडों से करतब दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में, उन्हें तलवारबाज़ी करते हुए दिखाया गया था. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में इस वीडियो को पुराना बताया गया था. वीडियो के ज़रिये सीएम मोहन यादव को तलवारबाज़ का नाम दिए जाने लगा था. 

मोहन यादव मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष और मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष भी हैं. 

निर्णय

हमारी जांच से स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की तलवारबाज़ी के पुराने वीडियो को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बताकर शेयर किया जा रहा है. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं. 

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0 ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.