होम पश्चिम बंगाल के पुराने वीडियो को मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता पर हमले के फ़र्ज़ी दावे से शेयर किया गया

पश्चिम बंगाल के पुराने वीडियो को मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता पर हमले के फ़र्ज़ी दावे से शेयर किया गया

लेखक: मोहम्मद सलमान

नवम्बर 15 2023

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
पश्चिम बंगाल के पुराने वीडियो को मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता पर हमले के फ़र्ज़ी दावे से शेयर किया गया दावा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश का है जहां विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले ही जनता ने सत्ताधारी बीजेपी नेताओं को खदेड़ना शुरू कर दिया है. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

यह वीडियो 2021 का है जब पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान बोलपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बान गांगुली के काफ़िले पर बीरभूम के इलमबाज़ार में हमला हुआ था.

दावा क्या है? 

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. राज्य में 17 नवंबर को मतदान होना है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें सुरक्षाकर्मी एक व्यक्ति को गाड़ी में बैठाकर ले जाते दिख रहे हैं और भीड़ उनका पीछा करते हुए उनकी कार पर हमला करती दिख रही है.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो मध्य प्रदेश का है जहां विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले ही जनता ने सत्ताधारी (बीजेपी) नेताओं को खदेड़ कर चुनाव परिणाम देना शुरू कर दिया है. इस दावे के साथ शेयर किये गए एक एक्स पोस्ट (आर्काइव वर्ज़न) को अब तक एक लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. ऐसे ही दावे वाले पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.

वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, यह वीडियो पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 का है और इसका मध्य प्रदेश की किसी घटना से कोई संबंध नहीं है.

सच्चाई क्या है? 

हमने वीडियो के साथ किये गए दावे की सच्चाई जानने के लिए रिवेर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोज की, तो हमें 29 अप्रैल, 2021 को संगबाद प्रतिदिन नाम के एक वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया वीडियो का फ़ुल वर्ज़न मिला.

इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 के दौरान बोलपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बान गांगुली के काफ़िले पर बीरभूम के इलमबाज़ार में हमला हुआ. 

क़रीब 2 मिनट लंबे इस वीडियो में 26 सेकेंड से लेकर 54 सेकेंड तक हूबहू वायरल वीडियो जैसा ही नज़ारा देखा जा सकता है. 

इसके अलावा, हमें यह वीडियो ओड़िया चैनल नंदीघोष टीवी के यूट्यूब पर भी 29 अप्रैल, 2021 को पोस्ट हुआ मिला. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक़, धरमपुर के ग्रामीणों ने बीजेपी प्रत्याशी को दौड़ा लिया और गांव से बाहर निकाल दिया. यहां इस वीडियो को 16 सेकंड की समयावधि से देखा जा सकता है. 

हमने पाया कि वायरल वीडियो के ऊपरी दाहिने हिस्से में दिख रहा लोगो असल में नंदीघोष टीवी का है. इससे पता चलता है कि संभवतः वायरल वीडियो क्लिप को इसी चैनल से उठाया गया होगा. 

इस घटना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने मीडिया रिपोर्ट्स सर्च किया तो हमें एबीपी आनंद की 29 अप्रैल, 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि बोलपुर के इलमबाज़ार के धरमपुर में लोगों ने बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बान की कार में तोड़फोड़ की और लाठी-डंडो से खदेड़ दिया. 

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इलमबाज़ार में मतदाताओं को डराने-धमकाने की शिकायतें मिली थीं. इन डरे हुए मतदाताओं को बूथ तक ले जाने के दौरान बीजेपी उम्मीदवार को विरोध का सामना करना पड़ा. इस बीच लड़ाई शुरू हो गई और पत्थर भी फेंके गए. बीजेपी के जवाबी हमले में तृणमूल कांग्रेस के 4 कार्यकर्ता घायल हो गए. इस घटना को लेकर बीजेपी और तृणमूल ने एकदूसरे को ज़िम्मेदार ठहराया है. 

29 अप्रैल 2021 की इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं. बीरभूम ज़िले के बोलपुर में बीजेपी  उम्मीदवार अनिर्बान गांगुली को उस समय खदेड़ दिया गया जब वह इलमबाज़ार इलाके में गए थे. लाठी-डंडों और ईंटों से लैस ग्रामीण उनके पीछे भागते दिखे और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. 

रिपोर्ट में अनिर्बान के हवाले से बताया गया था कि वह शिकायत मिलने पर इलमबाज़ार गए थे कि टीएमसी के गुंडे उनके समर्थकों को बूथों पर नहीं जाने दे रहे हैं. वहीं, बीरभूम से टीएमसी उम्मीदवार और राज्य मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा ने गांगुली के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने उन्हें भगा दिया क्योंकि बीजेपी उम्मीदवार मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. 

बाद में अनिर्बान गांगुली ने एक एक्स-पोस्ट लिखकर उन लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उन पर हमले की घटना पर चिंता व्यक्त की थी.

गौरतलब है कि 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में हुए थे. अनिर्बान गांगुली ने बीजेपी के टिकट पर बोलपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब उसी चुनाव में उनकी गाड़ी पर हुए हमले के वीडियो को मध्य प्रदेश विधानसभा से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

निर्णय 

वीडियो के साथ यह दावा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले ही जनता ने सत्ताधारी बीजेपी नेताओं को खदेड़ना शुरू कर दिया है, ग़लत है. क्योंकि, वायरल हो रहा वीडियो पुराना है और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 का है, जब बोलपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बान गांगुली के काफिले पर बीरभूम के इलमबाजार में हमला हुआ था. इसलिए हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं. 

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0 ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.