होम नहीं, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बिजली सब्सिडी बंद करने का ऐलान नहीं किया

नहीं, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बिजली सब्सिडी बंद करने का ऐलान नहीं किया

लेखक: मोहम्मद सलमान

मई 24 2024

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
नहीं, दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बिजली सब्सिडी बंद करने का ऐलान नहीं किया वीडियो में दावा किया गया है कि लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बिजली सब्सिडी बंद करने की घोषणा कर दी है. (सोर्स:एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय भ्रामक

दिल्ली सरकार में बिजली मंत्री आतिशी का यह वीडियो अप्रैल 2023 की एक प्रेस वार्ता का है जिसमें उन्होंने एलजी पर सब्सिडी की फ़ाइल रोकने का आरोप लगाया था.

दावा क्या है?

सोशल मीडिया पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना का एक वीडियो जिसमें वह ये घोषणा करती दिख रही हैं कि दिल्ली में आज से बिजली सब्सिडी बंद कर दी जाएगी और उपभोक्ताओं को कल से बिजली बिल पर सब्सिडी नहीं मिलेगी, खूब शेयर किया जा रहा है. 

34 सेकंड के वीडियो में आतिशी को कहते हुए सुना जा सकता है, "आज से दिल्ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी रुक जायेगी. इसका मतलब ये हुआ कि कल से जो बिजली के बिल दिल्ली के उपभोक्ताओं को मिलेंगे, उसमें उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेंगी. तो जिसको ज़ीरो बिल आता था, कल से उनको बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे. जिनको 50 परसेंट छूट मिलती थी, उनको भी बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे." वीडियो पर लिखा है- “दिल्ली में मुफ़्त बिजली बंद.”

यह वीडियो मई 25 को दिल्ली में होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले शेयर किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव लड़ रही है.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "लो जी लो उतर गया बुखार फ्री फ्री फ्री वाला.. अब तक जो फ्री वाला लॉलीपॉप दिया था अब वसूली शुरु होने वाली है कमर कस लो…!" पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. ऐसे ही दावों के साथ शेयर किये गए अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, यह आधा-अधूरा वीडियो अप्रैल, 2023 में आतिशी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है जिसमें उन्होंने दिल्ली के उप राज्यपाल (एलजी) पर सब्सिडी की फ़ाइल रोकने का आरोप लगाया था और कहा था कि इससे दिल्ली के लोगों की बिजली सब्सिडी बंद हो जाएगी. बाद में सब्सिडी को मंजूरी दे दी गई, जो अभी भी जारी है.

हमने सच का पता कैसे लगाया? 

हमें अपनी जांच में अप्रैल 14, 2023 को आम आदमी पार्टी के एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया गया एक वीडियो (आर्काइव यहां) मिला, जिसमें दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करती हुई दिखाई देती हैं. 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में, आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष (2023 - 2024) के लिए सब्सिडी आवंटन को मंजूरी दे दी थी, लेकिन उप राज्यपाल ने अभी तक उस फ़ाइल को पास नहीं किया. इसलिए सरकार के पास अगले दिन से सब्सिडी बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.

वीडियो में, 50 सेकंड से 1:21 के बीच आतिशी के वायरल वीडियो का हिस्सा है जिसमें वह कहती हैं, “आज से दिल्ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी रुक जायेगी. इसका मतलब ये हुआ कि कल से जो बिजली के बिल दिल्ली के उपभोक्ताओं को मिलेंगे, उसमें उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेंगी. तो जिसको ज़ीरो बिल आता था, कल से उनको बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे. जिनको 50 परसेंट छूट मिलती थी, उनको भी बढ़े हुए बिल मिलने शुरू हो जाएंगे." इसके बाद आतिशी सब्सिडी बंद करने के पीछे की वजह बताने लगती हैं, जो वायरल वीडियो में शामिल नहीं है.

आतिशी 1:22 मिनट की समयावधि पर सब्सिडी रुकने की वजह बताते हुए कहती हैं, "... ये सब्सिडी इसलिए रुक गई है क्योंकि दिल्ली की चुनी हुई सरकार ने कैबिनेट में जो निर्णय लिया था कि हम आने वाले वर्ष में भी बिजली की सब्सिडी जारी रखेंगे. उस सब्सिडी की फाइल एलजी साहब अपने पास रखकर बैठ गए हैं. वो फाइल एलजी साहब को भेजने के बावजूद उनके ऑफिस ने रख ली है. जब तक वो फाइल एलजी ऑफिस से वापस नहीं आती है, तब तक अरविंद केजरीवाल की सरकार सब्सिडी का पैसा रिलीज नहीं कर सकती." 

आगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने डिस्कॉम द्वारा सरकार को लिखे गए कई पत्र भी दिखाए, जिनमें कहा गया था कि वे बिजली के बिल में बढ़ोतरी करेंगे क्योंकि उन्हें बिजली पर दी जा रही सब्सिडी के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है.

आतिशी की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को एबीपी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर अप्रैल 14, 2023 के वीडियो  (आर्काइव यहां) में देखा जा सकता है. 

इस मामले को लेकर इंडिया टुडे, एनडीटीवी और टाइम्स ऑफ़ इंडिया समेत कई मीडिया आउटलेट्स ने रिपोर्ट्स प्रकाशित की थी और बताया था कि दिल्ली सरकार द्वारा एलजी पर बिजली सब्सिडी की फाइल रोकने का आरोप लगाने के बाद वर्ष 2023-24 के लिए बिजली सब्सिडी विस्तार को मंजूरी दे दी गई. इन रिपोर्ट्स में एलजी ऑफिस के हवाले से आतिशी के आरोपों को निराधार बताया गया था और कहा गया था कि एलजी ने पहले ही फ़ाइल को मंजूरी दे दी थी. 

वर्तमान स्थिति क्या है?

मार्च 7, 2024 को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली मंत्रिमंडल ने घोषणा की कि बिजली सब्सिडी योजना मार्च 31, 2025 तक जारी रहेगी. 200 यूनिट तक बिजली की खपत करने वाले लगभग 22 लाख परिवारों को ज़ीरो बिल मिलता रहेगा, जबकि 400 यूनिट तक बिजली की खपत करने वालों को उनके बिल पर 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी. 

अप्रैल 14, 2024 को प्रकाशित द हिंदू की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली एलजी सक्सेना ने पुष्टि की कि सीएम केजरीवाल के जेल में होने के बावजूद, राष्ट्रीय राजधानी में सब्सिडी योजनाएं जारी रहेंगी. 

निर्णय 

हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी बंद करने की कोई घोषणा नहीं की है और मंत्री आतिशी मार्लेना के अप्रैल 2023 के प्रेस कांफ्रेंस के आधे-अधूरे वीडियो को उसके मूल संदर्भ से हटाकर शेयर किया गया है. इसलिए, हम वायरल दावे को भ्रामक मानते हैं. 

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0 ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.