Home नहीं, यह तस्वीर शेख़ हसीना के इस्तीफ़े के बाद भारत पहुंचने की नहीं है

नहीं, यह तस्वीर शेख़ हसीना के इस्तीफ़े के बाद भारत पहुंचने की नहीं है

अगस्त 5 2024

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
नहीं, यह तस्वीर शेख़ हसीना के इस्तीफ़े के बाद भारत पहुंचने की नहीं है तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि भारत पहुंचने के बाद शेख हसीना की यह पहली तस्वीर है जिसमें वह रोती नज़र आ रही हैं. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

भ्रामक

यह तस्वीर 25 जुलाई 2024 की है, जब शेख हसीना विरोध प्रदर्शन के दौरान क्षतिग्रस्त हुए मीरपुर मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करते समय भावुक हो गई थीं.

दावा क्या है?

बांग्लादेश में कई दिनों से चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफ़ा दे दिया है. अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार सत्ता संभालेगी. सेना प्रमुख वकर उज़ ज़मान ने पुष्टि की है कि उन्होंने देश छोड़ दिया है. ख़बर है कि शेख़ हसीना ने भारत में शरण ली है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि भारत पहुंचने के बाद शेख हसीना की यह पहली तस्वीर है जिसमें वह रोती नज़र आ रही हैं. 

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन दिया, "ब्रेकिंग- बांग्लादेश की सेना द्वारा तख्तापलट के बाद भारत पहुंचने के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पहली तस्वीर. इस तस्वीर में वह रोती हुई दिखाई दे रही हैं, वह जल्द ही लंदन, यूके के लिए रवाना हो सकती हैं." (अंग्रेज़ी से अनुवादित). इस पोस्ट और ऐसे ही दावों के साथ शेयर किये गए अन्य पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न यहां, यहां और यहां देखें. 

वायरल पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, वायरल तस्वीर जुलाई 25, 2024 की है, जब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना बांग्लादेश के मीरपुर में एक मेट्रो स्टेशन का दौरा करते समय रो पड़ी थीं, जिसे आरक्षण विरोधी विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया था. 

हमने सच का पता कैसे लगाया?

हमने वायरल तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि यह जुलाई 2024 में कई मीडिया रिपोर्टों में प्रकाशित हुई थी. बांग्लादेश के ढाका स्थित मीडिया आउटलेट डेली सन में जुलाई 25, 2024 को प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधान मंत्री शेख हसीना ने गुरुवार, जुलाई 25 को मीरपुर 10 में क्षतिग्रस्त मेट्रो रेल स्टेशन के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया, जो हाल ही में सार्वजनिक सेवा में कोटा सुधार के लिए छात्र आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में पूरी तरह से नष्ट हो गया था.

जुलाई 25 को प्रकाशित डेली सन की रिपोर्ट में शेख हसीना की तस्वीर का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: डेली सन)

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले शुक्रवार (जुलाई 19) को कुछ अज्ञात लोगों ने मीरपुर-10 तथा काजीपारा मेट्रो स्टेशनों पर उत्पात मचाया था, जिससे काफी नुकसान हुआ. सार्वजनिक सेवा में कोटा सुधार की मांग कर रहे छात्रों के प्रदर्शन के बीच जुलाई 18 को मेट्रो रेल सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं. 

डेली सन की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि मेट्रो स्टेशन पर तोड़फोड़ को देखकर शेख हसीना भावुक हो गईं और उन्होंने आम सेवाओं, आराम और सुविधा प्रदान करने वाले बुनियादी ढांचे के विनाश के पीछे एक साजिश बताया.

यह तस्वीर 25-26 जुलाई को न्यूज़18, बीबीसी, द टेलीग्राफ सहित कई मीडिया आउटलेट्स द्वारा प्रकाशित की गई थी, साथ ही यह भी बताया गया था कि जुलाई 25 को ढाका के मीरपुर-10 में क्षतिग्रस्त मेट्रो स्टेशन का दौरा करने के दौरान प्रधानमंत्री शेख हसीना की आंखों में आंसू आ गए थे. 

हमें यह तस्वीर एएफ़पी फोरम पर भी मिली, जहां बताया गया कि यह तस्वीर जुलाई 25, 2024 को बांग्लादेश के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा ली गई और जारी की गई थी.  शेख़ हसीना के मेट्रो स्टेशन दौरे की तस्वीरें जुलाई 25 को आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर भी अपलोड की गईं, यहां देखें.

निर्णय 

अब तक की हमारी जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भारत पहुंचने पर ली गई उनकी पहली तस्वीर के रूप में शेयर की गई तस्वीर असल में जुलाई की है, जब वह मीरपुर में एक क्षतिग्रस्त मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण करने गई थीं. 

0 ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.