AIMIM चीफ़ ओवैसी ने नहीं कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे

लेखक: मोहम्मद सलमान
जून 3 2024

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
AIMIM चीफ़ ओवैसी ने नहीं कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे

वीडियो में दावा किया गया है कि असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. (सोर्स: फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

मूल क्लिप में असदुद्दीन ओवैसी को कहते हुए सुना जा सकता है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.

क्लेम आईडी 0a4517ab

दावा क्या है?

जून 4, 2024 को घोषित होने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया  है कि उन्होंने उम्मीद जताई है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. 

वीडियो में ओवैसी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, "हमें नहीं मालूम. देश की जनता तय करेगी न. हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरी मर्तबा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनें. उसी के लिए हमारी कोशिश है." 

यह वीडियो फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर किया जा रहा है.

वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: फ़ेसबुक/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, इस वीडियो को एडिट किया गया है; मूल क्लिप में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री “नहीं” बनेंगे.

हमने सच का पता कैसे लगाया?

हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये खोजबीन की, तो हमें मई 25, 2024 को एएनआई हिंदी न्यूज़ के एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया असदुद्दीन ओवैसी का एक समान वीडियो (आर्काइव यहां) मिला. इस वीडियो के कैप्शन में ओवैसी के बयान को कोट करते हुए लिखा गया है, "पटना, बिहार: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे..."

वीडियो में, ओवैसी को कहते हुए सुना जा सकता है, "हमें नहीं मालूम. देश की जनता तय करेगी न. हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरी मर्तबा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनें. उसी के लिए हमारी कोशिश है. यह देश तय करेगा." 

ओवैसी के इसी बयान का एक वीडियो न्यूज़ 24 (आर्काइव यहां) और ज़ी बिज़नेस  (आर्काइव यहां) के मई 25 के एक्स-पोस्ट में भी शेयर किया गया है, जिसमें उन्हें साफ़ तौर पर यह कहते सुना जा सकता है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.

ओवैसी का दूसरे एंगल से लिया गया वीडियो अमर उजाला के यूट्यूब चैनल (आर्काइव यहां) पर मौजूद है, जहां उन्हें यही बात कहते हुए सुना जा सकता है. स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में 'न' शब्द हटा दिया गया है, जिससे उनके बयान का अर्थ पूरी तरह से बदल जाता है.

गौरतलब है कि एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी 25 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार को लेकर बिहार के पटना पहुंचे थे. इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने उक्त बातें कहीं.

निर्णय

हमारी अब तक की जांच से साफ़ हो जाता है कि वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है और मूल वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री न बनें. इसलिए, हम वायरल वीडियो के दावे को ग़लत मानते हैं. 

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0
ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.