लेखक: मोहम्मद सलमान
दिसम्बर 12 2023
वीडियो 2019 का है जब शिवराज सिंह चौहान अपनी गोद ली हुई बेटी भारती की मृत्यु के बाद भावुक हो गए थे.
दावा क्या है?
भारतीय जनता पार्टी ने तीन बार के विधायक और शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री रहे मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है. पिछले 17 साल में यह पहली बार है कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की जगह किसी और को मुख्यमंत्री बनाया है.
इस बीच मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है जिसमें वह रोते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद शिवराज सिंह अपना दर्द छुपा नहीं सके और रो पड़े. (आर्काइव वर्ज़न)
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. ऐसे ही दावे वाले पोस्ट्स के आर्काइव वर्ज़न को यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
वायरल पोस्ट के स्क्रीनशॉट (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)
हालांकि, यह वीडियो 2019 का है जब शिवराज सिंह चौहान अपनी गोद ली हुई एक बेटी भारती की मृत्यु पर भावुक हो गए थे. इसका मध्य प्रदेश के हालिया चुनावों के किसी घटनाक्रम से कोई संबंध नहीं है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?
हमने वीडियो के ऊपर दाई ओर दिखाई देने वाले लोगो 'NewsTak' को यूट्यूब पर सर्च किया, जहां हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्ज़न 19 जुलाई, 2019 को अपलोड हुआ मिला. इससे पता चलता है कि इस वीडियो का मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की घोषणा से कोई संबंध नहीं है.
वीडियो के साथ शीर्षक दिया गया था, "आख़िर क्यों रोने लगे एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान?"
वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक़, शिवराज सिंह अपनी दत्तक पुत्री (गोद ली हुई बेटी) भारती के निधन पर भावुक हो गए और रो पड़े. जब शिवराज को भारती के निधन की ख़बर मिली तो वह रायपुर में थे, जिसके बाद वह विशेष विमान से विदिशा पहुंचे और अपनी बेटी को आखिरी बार देखा.
दैनिक भास्कर की 2019 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 14 माह पहले ही भारती का कन्यादान किया था.
भारती के पति रवींद्र वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया था, "मेरी पत्नी शरीर में कमजोरी से पीड़ित थी और उसका इलाज चल रहा था. सुबह उसे उल्टी हुई और उसके बाद, हम उसे ज़िला अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया."
आज तक की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह ने मई 2018 में भारती की शादी कराई थी और तमाम रस्में निभाते हुए कन्यादान किया था. विदिशा में शिवराज सिंह चौहान का एक सेवाश्रम है जहां वह बेसहारा बच्चे-बच्चियों के रहने, खाने-पीने का इंतज़ाम करते हैं. भारती भी उन्हीं में से एक थी.
निर्णय
यह दावा कि वीडियो में शिवराज सिंह चौहान भाजपा द्वारा मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री घोषित करने के बाद रो रहे हैं क्योंकि वह ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, ग़लत है. असल में, यह वीडियो 2019 का है. इसलिए, हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं.