होम ओडिशा में बीजेपी नेताओं के बीच झड़प का पुराना वीडियो तमिलनाडु का बताकर वायरल

ओडिशा में बीजेपी नेताओं के बीच झड़प का पुराना वीडियो तमिलनाडु का बताकर वायरल

लेखक: मोहम्मद सलमान

अप्रैल 2 2024

शेयर आर्टिकल: facebook logo twitter logo linkedin logo
ओडिशा में बीजेपी नेताओं के बीच झड़प का पुराना वीडियो तमिलनाडु का बताकर वायरल दावा है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तमिलनाडु में एक रैली के दौरान लोगों ने बीजेपी नेता की पिटाई कर दी. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

फैक्ट चैक

निर्णय असत्य

यह वीडियो 2023 का है, जब ओडिशा के बलांगीर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल की रैली के दौरान बीजेपी नेताओं के दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी.

दावा क्या है? 

सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें लोग एक गाड़ी पर बैठे व्यक्ति को जबरन उतारते और उसके साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. इस मारपीट में उस व्यक्ति के कपड़े तक फाड़ दिए जाते हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो के साथ दावा कर रहे हैं कि यह घटना तमिलनाडु की है जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से नाराज़गी के चलते लोगों ने एक रैली के दौरान बीजेपी नेता की पिटाई कर दी.

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "तमिलनाडु में भाजपा के नेताओं को जनता ने आलीशान रथ से नीचे उतार के हाथ साफ कर दिया, जनता सबक सिखा रही है अच्छे दिन आने वाले हैं.." पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. ऐसे ही दावे के साथ शेयर किये गए अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखें. 

वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: एक्स/स्क्रीनशॉट)

हालांकि, यह वीडियो अक्टूबर 2023 में ओडिशा के बलांगीर में हुई घटना का है, जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल की रैली के दौरान बीजेपी नेताओं के दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी.

हमने सच का पता कैसे लगाया? 

जब हमने संबंधित कीवर्ड के ज़रिये सर्च किया तो हमें यह वीडियो अक्टूबर 9, 2023, को फ़ेसबुक पर बीजू जनता दल की छात्र शाखा बीजू छात्र जनता दल के बलांगीर ज़िला अध्यक्ष सुमन कुमार नंदा के एक पोस्ट पर मिला. इस पोस्ट में जानकारी देते हुए कहा गया है कि इसमें ओडिशा की बलांगीर बीजेपी इकाई के दो नेताओं के बीच झड़प दिखाई गई है. ये पूरी घटना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में हुई.

इससे हिंट लेकर, हमने मीडिया रिपोर्ट्स को सर्च किया. इस दौरान हमें अक्टूबर 9, 2023 को प्रकाशित ओडिशा बाइट्स की रिपोर्ट मिली, जिसके कवर इमेज पर वायरल हो रहे वीडियो का ही एक स्क्रीनशॉट मौजूद है. 

ओडिशा बाइट्स की 2023 रिपोर्ट में मौजूद वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: ओडिशा बाइट्स/स्क्रीनशॉट)

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल बीजेपी के 'मो माटी, मो देश' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बलांगीर गए थे. पार्टी ने सामल के नेतृत्व में शहर के बीजाखामन इलाके से एक विशाल रैली निकाली थी. इसमें बलांगीर की सांसद संगीता सिंह देव और वरिष्ठ बीजेपी नेता कनक वर्धन सिंह देव भी शामिल हुए थे. जब रैली बलांगीर के आरटीओ छक से गुज़र रही थी, तब बीजेपी के ज़िला नेता अनंत दास और उनके सहयोगी बलराम सिंह यादव सामल को गुलदस्ता देने के लिए आगे बढ़े. लेकिन एक अन्य स्थानीय नेता गोपालजी पाणिग्रही ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. 

रिपोर्ट में आगे कहा है कि इससे दोनों नेताओं और उनके समर्थकों के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. इस झड़प में कई लोग घायल हो गए, वहीं हाथापाई में अनंत दाश के कपड़े फट गए. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अनंत दास और गोपालजी पाणिग्रही बीजेपी की ज़िला इकाई के प्रतिद्वंद्वी गुटों का नेतृत्व करते हैं.

इस घटना को द न्यू इंडियन एक्सप्रेस, कलिंगा टीवी, और ओटीवी सहित कई मीडिया आउटलेट्स ने कवर किया है. स्पष्ट है कि वीडियो में दिखाई गई घटना ओडिशा के बलांगीर की है और बीजेपी के दो गुटों के बीच झड़प है.

कलिंगा टीवी की वीडियो रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट. (सोर्स: कलिंगा टीवी/स्क्रीनशॉट)

निर्णय

ओडिशा में बीजेपी नेताओं के दो गुटों के बीच झड़प के पुराने वीडियो को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तमिलनाडु में स्थानीय लोगों द्वारा नेताओं की पिटाई के दावे से शेयर किया गया है. इसलिए हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं. 

क्या आप फ़ैक्ट-चेक के लिए कोई दावा प्रस्तुत करना चाहेंगे या हमारी संपादकीय टीम से संपर्क करना चाहेंगे?

0 ग्लोबल फैक्ट चेक पूरा हुआ

हमारे जीवन पर असर डालने वाले फैसलों के लिए हम सूचना पर भरोसा करते हैं, लेकिन इंटरनेट के जरिए ग़लत सूचनाएं इतनी तेजी से लोगों तक पहुंचाई जा रही है जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.